गोंडा: किसानों से सदस्यता शुल्क जमाकर 4.53 लाख हड़प गए सहकारी समितियों के सचिव
गोंडा। सहकारी समितियों का काम देख रहे सचिवों ने किसानों की तरफ से जमा कराए गए सदस्यता शुल्क का 4.53 लाख रुपया हड़प लिया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता की पड़ताल में इसका खुलासा हुआ है। नाराज सहायक आयुक्त ने 19 सहकारी समितियों के 9 सचिवों को नोटिस जारी कर सदस्यता शुल्क की धनराशि को सरकारी खाते में जमा कराए जाने का निर्देश दिया है। सीडीओ ने चेतावनी दी है कि यदि 6 जनवरी तक पैसा नहीं जमा कराया गया तो संबंधित सचिवों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जाएगी।
जिले में संचालित साधन सहकारी समितियों में तीन महीने पहले सदस्यता अभियान चलाया गया था। इस अभियान में किसानों से शुल्क लेकर उन्हे सदस्य बनाया गया। समिति का काम देख रहे सचिवों ने सदस्यता शुल्क तो ले लिया लेकिन उसे सरकारी खजाने में जमा नहीं किया।
3 महीने बाद जब सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने इस सदस्यता अभियान की समीक्षा की तो पता चला कि 19 सहकारी समितियों के 9 सचिवों ने सदस्यता शुल्क की 4.53 लाख रुपए की धनराशि का गबन कर लिया है। साधन सहकारी समिति के सचिव दिवाकर तिवारी के पास लखनीपुर, रामवापुर नायक, श्रीनगर, बिशुनपुर माफी, माधवगंज व रैगांव समिति का चार्ज है।
इन सभी समितियां से उन्होंने 219300 रुपये का सदस्यता वसूल किया था लेकिन इस धनराशि को उन्होंने सरकारी खाते में जमा नहीं किया। इसी तरह सचिव अशोक कुमार गुप्ता ने साधन सहकारी समिति कोल्हुआ बनकट व दुल्हापुर बनकट से 56600 वसूल किया। उन्होंने भी धनराशि को सरकारी अकाउंट में जमा नहीं किया। सचिव अनिल कुमार तिवारी ने उदवत नगर व बरौली समिति से 16200 वसूलकर हड़प लिया।
कमलेश कुमार मौर्य ने शीतलगंज व विद्यानगर समिति का 52600 खाते में जमा नहीं किया। सचिव केशव राम वर्मा ने साधन सहकारी समिति बीरापुर व नारायणपुर ईश्वरी से वसूले गए 47300 गबन कर लिए। सचिव विनोद कुमार श्रीवास्तव ने जगदीशपुर व जमथरा समिति से वसूले गए 31600 विभाग में नहीं जमा किए। सचिव सुमित सिंह ने साधन सहकारी समिति से 2360 रुपए, पाटेश्वरी सिंह ने खजुरी समिति का 4000 व विजय मिश्रा ने महादेवा साधन सहकारी समिति का 17800 खर्च कर लिया।
इस फर्जीवाड़े पर नाराजगी जताते हुए सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता ने इन सभी सचिवों को नोटिस जारी कर 6 जनवरी तक वसूली गई धनराशि को सरकारी खाते में जमा करने का निर्देश दिया है। पैसा न जमा होने की स्थिति में सीडीओ ने संबंधित अपर जिलाधिकारी को सभी के खिलाफ फिर दर्ज करने का निर्देश दिया है।
सचिव, समिति और बकाएदारी का विवरण
सचिव समिति बकाया धनराशि
दिवाकर तिवारी लखनीपुर 39900
दिवाकर तिवारी रमवापुर नायक 50000
दिवाकर तिवारी श्रीनगर 45600
दिवाकर तिवारी बिशुनपुर माफी 18600
दिवाकर तिवारी माधवगंज 30000
दिवाकर तिवारी रैगांव 35200
अशोक गुप्ता कोल्हुआ बनकट 21400
अशोक गुप्ता दुल्हापुर बनकट 35400
अनिल तिवारी उदवतनगर 9000
अनिल तिवारी बरौली 7200
कमलेश मौर्य शीतलगंज 45600
कमलेश मौर्य विद्यानगर 7000
केशवराम वर्मा वीरापुर 20300
केशवराम मौर्या नरायनपुर ईश्वरी 27000
विनोद श्रीवास्तव जगदीशपुर 6400
विनोद श्रीवास्तव जमथरा 25200
सुमित सिंह अमदही 2360
पटेश्वरी सिंह खजुरी 4000
विजय मिश्रा महादेवा 17800
