Kanpur में दो जगह आग लगने से मचा हड़कंप... संकरी गली होने से नहीं पहुंच सकी दमकल, सामान जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दो जगह आग लग गई।

कानपुर में दो जगह आग लगने से हड़कंप मच गई। जर्जर मकान और बिजली के खंभे में आग लग गई। संकरी गली होने की वजह से दमकल की गाड़ियां पहुंच नहीं सकी।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के बजरिया थानाक्षेत्र के कर्नलगंज खटकियाना क्षेत्र मे एक जर्जर मकान मे भीषण आग लग गई। सूचना पाकर कर्नलगंज फायर स्टेशन की दो गाडियां मौके पर पहुंची। गली संकरी होने की वजह से दमकल की गाड़िया अंदर नहीं पहुंच पाई। 15 से 16 होज पाईप को जोड़कर मकान में दमकल ने आग बुझाई।

सूचना पाकर बजरिया थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची। आग लगने से घर का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। आग से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। वहीं, गोविंद नगर थानाक्षेत्र के दबौली दुर्गा मंदिर के सामने बिजली के खंभे में आग लग गई। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई।

ये भी पढ़ें- Weather Forecast News: कानपुर में झमाझम बारिश… बढ़ी गलन, सूर्यदेव के निकलने का इंतजार कर रहे लोग

 

संबंधित समाचार