हरदोई: जिले में छुट्टा जानवरों का आतंक, सांड के हमले से किसान की मौत, कोहराम
हरपालपुर, हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के जवाहरपुरवा गांव में सांड के हमले से किसान की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अरवल थाना क्षेत्र के जवाहरपुरवा गांव निवासी फेरू सिंह पुत्र सोबरनलाल खेती-बाड़ी का काम करते थे। शुक्रवार की सुबह वह अपने खेत की रखवाली करके घर वापस आ रहे थे तभी एक बिगड़ैल सांड़ ने उन पर हमला कर दिया। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई है।
मृतक के परिवार में पत्नी पदमा देवी के अलावा दो पुत्र हैं। थानाध्यक्ष अरवल सोमपाल गंगवार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
बताते चलें कि इन दिनों आवारा जानवरों का आतंक शहर से लेकर गांव तक है। गांव में आवारा जानवरों के झुंड के झुंड जिस खेत में पहुंच जाते हैं उसे खेत को बर्बाद कर देते हैं। दिन-रात किसान अपने खेतों की रखवाली में ही लगे रहते हैं ।खेत की रखवाली के दौरान ही आवारा सांड कई बार जिले में किसानों को शिकार बन चुके हैं। अब तक जिले में आधा दर्जन से अधिक किसान सांड के हमले से दम छोड़ चुके हैं।
यही नहीं शहरों में भी आए दिन आवारा गोवंशों के हमले में लोगों की हड्डियां टूट रही हैं। शासन के तमाम निर्देशों के बाद भी जिले में आवारा गोवंशों पर रोकथाम नहीं हो पा रही है जबकि शासन करोड़ों रुपए प्रतिमा इन आवर गांव वंशों के रखरखाव के लिए जिले में भेज रहा है।
यह भी पढ़ें: हरदोई पुलिस ने नहीं सुनी,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने की सुनवाई - 6 लोगों पर केस दर्ज
