हरदोई पुलिस ने नहीं सुनी,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने की सुनवाई - 6 लोगों पर केस दर्ज  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। गनीपुर गांव में जबरन पेड़ काटने के मामले में पुलिस ने जब कोई ध्यान नहीं दिया,उसके बाद मामला राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग में पहुंचा, उसके बाद बिलग्राम पुलिस ने आयोग की सदस्य डा.अंजूबाल के निर्देश पर 6 लोगों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। जिसकी जांच सीओ बिलग्राम को सौंपी गई है।

बताते हैं कि बिलग्राम कोतवाली के गनीपुर निवासी यदुनंदन पुत्र शंकर ने गांव निवासी राजेश के पुत्रों दुर्गेश,कामेश और गिरिजा शंकर के साथ मोरध्वज के पुत्रों सुमित, प्रवीण और संजीव ने इसी साल 3 सितंबर को एक राय हो कर उसके पेड़ों को जबरन काट लिया। इसका पता होने पर यदुनंदन का पुत्र सचिन कुमार विरोध करने पहुंचा तो गाली-गलौज करते हुए उसकी पिटाई कर दी। पत्नी रंजना को बुरी नियत से पकड़ कर उसे मार देने की धमकी दी। यदुनंदन ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की सदस्य डा.अंजूबाल से की शिकायत में कहा था कि गाटा संख्या-91 में खड़े पेड़ों की कीमत दो लाख रुपये थी। उसने पुलिस को तहरीर दी, लेकिन उसने एक नहीं सुनी। 

आयोग की सदस्य के सख्त होते ही बिलग्राम पुलिस ने दुर्गेश, उसके भाई कामेश व गिरिजा शंकर के अलावा मोरध्वज के तीनों पुत्रों सुमित, प्रवीण व संजीव के खिलाफ धारा 34/379/323/504/506/354/427/350 एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। मामले की जांच सीओ बिलग्राम को सौंपी गई है।

ये भी पढ़ें -बहराइच: 21 साल पुराने मामले में भाजपा विधायक सुरेश्वर को 2 साल की सजा, 2500 रुपए का अर्थदंड

संबंधित समाचार