हरदोई: नृत्य प्रतियोगिता में चमकी प्रतिभा, हुनरमंद बच्चों ने दिखाया अपना TALENT

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

हरदोई। शहर के नुमाइश मैदान में चल रहे हरदोई मेला महोत्सव के आंगन में गुरुवार हुई जूनियर व सीनियर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता के चौथे चरण में पहुंचे 45 प्रतिभागी बच्चों ने अपने-अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया और श्रोताओं की तालियां बटोरीं। 

जूनियर और सीनियर वर्ग की नृत्य प्रतियोगिता के संयोजक रज्जन सिंह के नेतृत्व में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में प्रॉप राउंड में जूनियर वर्ग में कुमकुम, कशिश, उज्जवल, अदिति, आर्यन व आयुषी सहित 25 और सीनियर वर्ग मे श्याम, सत्यम, श्रुति, ललिता व अनुज सहित 20 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका गौरव शुक्ल, अभिषेक द्विवेदी व आशीष गहलवार ने निभाई। प्रतियोगिता का संचालन कुलदीप द्विवेदी ने किया।

यह भी पढ़ें: हरदोई: जिले में छुट्टा जानवरों का आतंक, सांड के हमले से किसान की मौत, कोहराम

संबंधित समाचार