Kanpur News: एनएसआई में विदेशी छात्र को मिलेगा महात्मा गांधी गोल्ड मेडल, सुपर शुगर बनाने वालों को यंग फेलोशिप..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट का 51 वां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को आयोजित होगा।

नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआई) का 51 वां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को आयोजित होगा। इसमें तीन शिक्षा सत्रों के 745 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। 17 मेधावियों को मेडल मिलेंगे, जबकि 40 मेधावियों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे।

कानपुर,अमृत विचार। नेशनल शुगर इंस्टीट्यूट (एनएसआई) का 51 वां दीक्षांत समारोह 12 जनवरी को आयोजित होगा। इसमें तीन शिक्षा सत्रों के 745 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। 17 मेधावियों को मेडल मिलेंगे, जबकि 40 को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। संस्थान के इतिहास में पहली बार किसी विदेशी छात्र को महात्मा गांधी गोल्ड से नवाजा जाएगा। यह सम्मान वर्ष 2022–23 सत्र के नाइजीरिया के छात्र सैमसन अकोरे अडोये को मिलेगा। उन्होंने शुगर टेक्नोलॉजी की पढ़ाई संस्थान परिसर में रहकर की है।  

एनएसआई के डायरेक्टर प्रो. नरेंद्र मोहन ने बताया कि दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण और ग्रामीण विकास मंत्रालय साध्वी निरंजन ज्योति होंगी। गेस्ट आफ ऑनर के रुप में ज्वाइंट सेक्रेटरी (शुगर) अश्विन श्रीवास्तव उपस्थित रहेंगे। समारोह में तीन साल के शुगर टेक्नोलाजी के टॉपर विद्यार्थियों को महात्मा गांधी गोल्ड मेडल दिया जाएगा।

इसके अलावा श्री जी फ्यूचर लीडर अवार्ड, आईएसजीईसी एक्सीलेंस अवार्ड, सीवी सुब्बाराव एक्सीलेंस अवार्ड और प्राज एक्सीलेंस अवार्ड अलग-अलग कोर्सेज के स्कालर विद्यार्थियों को दिए जाएंगे। इंडियन शुगर मिल्स एसोसिएशन, नेशनल फेडरेशन ऑफ कोऑपरेटिव शुगर फैक्टरीज और ग्लोबल केन शुगर सर्विसेज द्वारा छात्र-छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इस बार तीन मेडल्स की घोषणा  

दीक्षांत में तीन नए स्पांसर्ड गोल्ड मेडल दिए जाने की घोषणा की जाएगी। डायरेक्टर के अनुसार बलरामपुर चीनी मिल्स के एमडी की मां के नाम पर पद्मश्री मीनाक्षी सरावगी गोल्ड मेडल और 20 हजार नकद पुरस्कार, डालमिया भारत शुगर मिल्स की ओर से डालमिया भारत गोल्ड मेडल साथ 20 हजार और एलुमिनाई डॉ. जीडी निगम की ओर से गोल्ड और सिल्वर मेडल दिए जाने की घोषणा की जाएगी। यह तीनों नए मेडल्स सत्र 2023-24 में पास होने वाले विद्यार्थियों को दिए जाएंगे।

नान सल्फर और सुपर शुगर बनाने वालों को फेलोशिप 

दीक्षांत में दो विद्यार्थियों को फेलोशिप दी जाएगी। नान सल्फर शुगर बनाने वाले मोहित कुमार के साथ त्रिवेणी इंजीनियरिंग के डीजीएम और सुपर शुगर बनाने वाले राजेश सिंह को यंग फेलोशिप मिलेगी।

इनको महात्मा गांधी गोल्ड मेडल

2020-21- के लिए ललित मोहन
2021-22 - के लिए हिमांशु पांडेय
2022-23 – में सैमसन अकोरे अडोये 

12 जनवरी को एनएसआई का 51वां दीक्षांत आयोजित करने की तैयारियां पूरी हो गई हैं। इस समारोह में तीन सत्रों के 745 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएंगी।-    प्रो. नरेंद्र मोहन, डायरेक्टर, एनएसआई।

यह भी पढ़ें- Unnao News: निर्माणाधीन मकान का गिरा छज्जा, छह लोग हुए घायल, जिला अस्पताल रेफर...

संबंधित समाचार