संतकबीरनगर: राम काज किन्हें बिनु, मोहि कहां विश्राम... स्वयंसेवकों की मदद से डेढ़ लाख परिवारों तक पहुंचा पूजित अक्षत

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

संतकबीरनगर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक टोलियां बनाकर जिले के गांव गांव पहुंचकर श्रीराम जन्मभूमि नूतन विग्रह पूजित अक्षत महा अभियान के तहत डेढ़ लाख परिवारों तक पूजित अक्षत और भगवान श्रीराम का चित्र पहुंचा चुके हैं। अभियान के पांचवे दिन शुक्रवार तक डेड़ लाख परिवारों में अक्षत पहुंच चुका है।

Untitled-12 copy

जिला प्रचारक राजीव नयन, जिला अभियान प्रमुख नित्यानंद, विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष रविंद्र सिंह, जिला कार्यवाह महेंद्र जी, सह जिला कार्यवाह प्रवीण त्रिपाठी, सह संपर्क प्रमुख अनिल पाल, खंड संघ चालक राजेंद्र जी, खंड कार्यवाह शत्रुघ्न जी पौली खंड के खंड कार्यवाह पीयूष जी जिला पर्यावरण प्रमुख दीनानाथ पांडेय ने शुक्रवार को नाथनगर, हैसर बाजार और पौली  खण्डों के विभिन्न गांव में जाकर वहां के संभ्रांत किसानों व प्रतिष्ठित लोगों को पूजित अच्छा देकर सम्मानित किया।

Untitled-11 copy

 वहीं सह जिला संघ चालक अशोक सिंह के साथ सह प्रांत शारीरिक प्रमुख अतुल जी, उपेंद्र जी, राज कपूर जी, सह प्रचार प्रमुख राघवेंद्र जी, भोलेनाथ, रामावतार जी, दीपक जी, अश्वनी सिंह, राजन सिंह आदि स्वयं सेवकों ने टोली बनाकर अपने खंड के विभिन्न गांवों में अक्षत वितरण किया।

Untitled-13 copy

इसी कड़ी में खलीलाबाद नगर के स्वयं सेवकों की टोली सुबह 7 बजे से रात 8 बजे तक लगातार अक्षत वितरण के कार्य में लगी हुई है। संघ कार्यालय पर मुक्तिनाथ जी, अभिषेक जी, अश्वनी पांडेय, अजय दुबे जी, लगातार स्वयंसेवकों की कुशल छेम पूछने के साथ ही जहां अक्षत और भगवान श्रीराम के चित्र कम पड़ रहे हैं वहां तत्काल उपलब्ध कराने में जुटे हैं।

जनपद मुख्यालय पर पूजित अक्षत कलश आने के पश्चात जिला प्रचारक राजीव नयन ने हर हिंदू परिवार तक पूजित अक्षत पहुंचानेे के लक्ष्य को लेकर यह  4 संकल्प लिया है। जबतक हर हिन्दू परिवार तक पूजित अक्षत नहीं पहुंच जाती वे पद वेश नही पहनेंगे, बाल और दाढ़ी नहीं कटाएंगे। शैया पर नही सोएंगे और 24 घंटे में सिर्फ एक समय ही भोजन करेंगे।

जिला प्रचारक के इन संकल्पों से स्वयं सेवकों में जबरदस्त ऊर्जा और समर्पण का भाव देखा जा रहा है। स्वयं सेवक दोगुनी ऊर्जा के साथ प्रभु श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पूजित अक्षत को बेहद कम समय में हर हिन्दू परिवारों तक पहुंचाने में जुटे हैं। हर स्वयं सेवक की जुबान पर बस यही है कि "राम काज किन्हें बिनु, मोहिं कहां विश्राम"।

यह भी पढ़ें: आगरा में बाइक सवार युवक ने छात्र पर नुकीले तार लगे डंडे से किया हमला, हमले से छात्र के हाथ की हड्डी टूटी, VIDEO VIRAL...

संबंधित समाचार