आगरा में बाइक सवार युवक ने छात्र पर नुकीले तार लगे डंडे से किया हमला, हमले से छात्र के हाथ की हड्डी टूटी, VIDEO VIRAL...
आगरा। आगरा में कॉलेज के बाहर खड़े छात्र की पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में तीन बाइक सवार अचानक कॉलेज कैंपस के बाहर पहुंचते हैं और बाहर कॉलेज पार्किंग के पास खड़े छात्र की डंडे से पिटाई करने लगते हैं। मामला आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र का है। यहां दयालबाग एजुकेशनल इंस्टिट्यूट में पढ़ाई करने वाले एक छात्र पर हमले का वीडियो सामने आया है।
वायरल वीडियो में हमला करने वाले बाइक सवार ने अपने मुंह पर गमछा बांध रखा है। बताया जा रहा है कि हमले में घायल छात्र के हाथ की हड्डी टूट गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस मामले में जब न्यू आगरा थाना के इंचार्ज राजीव कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला 2 जनवरी का है।
इस मामले में थाना जगदीशपुर निवासी आदित्य पुत्र दिनेश सिंह ने शिकायत की है कि उस पर तीन बाइक सवार लोगों ने हमला किया जिसमें वह घायल हुआ। थानाध्यक्ष न्यू आगरा के मुताबिक आदित्य का अपनी बहन के परिजनों से विवाद चल रहा है जिसको लेकर झगड़ा हुआ है।
आदित्य ने हमला करने वाले अपने बहनोई के भाई अमित बघेल पुत्र ग्याप्रसाद बघेल और उसके दो अन्य साथियों के खिलाफ शिकायत की थी। इस मामले में तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है।
आगरा में बाइक सवार युवक ने छात्र पर नुकीले तार लगे डंडे से किया हमला, हमले से हाथ की हड्डी टूटी, VIDEO VIRAL... pic.twitter.com/Dm5HbJbx6V
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 5, 2024
यह भी पढ़ें: बाराबंकी में शीतलहर के बीच हुई बारिश से बढ़ी ठंड, गलन बढ़ने से कांपते दिखे गरीब! प्रशासन के इंतजाम हुए नाकाफी
