पीलीभीत: महिलाओं ने मंदिर में शुरू किया कीर्तन, छावनी बना हाइवे..एक दिन पहले भी चला था हंगामा
पीलीभीत, अमृत विचार। टनकपुर हाईवे पर नेहरू पार्क के सामने अयोध्यापुरम कालोनी मोड़ पर स्थित मंदिर में कराए जा रहे निर्माण पर शुक्रवार को जेसीबी चलवा दी गई थी। जिसके बाद दिनभर हंगामा चला था। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने भी कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए मुख्यमंत्री तक प्रकरण पहुंचाया था। दूसरे दिन शनिवार को भी कोई समाधान नहीं निकला।
पहले हिंदू जागरण मंच समेत अन्य संगठनों के कार्यकर्ता अफसरों से मिलने पहुंचे। उनका कहना था कि एक दिन पूर्व अधिकारियों ने प्रशासन द्वारा निर्माण कराने की बात कही थी लेकिन ऐसा नहीं किया। इसके बाद सभी वापस मंदिर में आ गए। स्थानीय महिलाएं ढोलक मजीरे लेकर मंदिर पर आ गई। साउंड सिस्टम लगाकर भजन कीर्तन शुरू कर दिया। कोतवाल नरेश त्यागी भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए। कार्यकर्ता अपनी मांग पर अडिग हैं।
ये भी पढे़ं- पीलीभीत : पीटीआर के 07 साल, 44 इंसानों की जान ले चुका बाघ..बीते साल ही गई सात जान..
