रायबरेली: एम्स के ट्रामा और आपातकालीन सेवाओं का होगा विस्तार, बढ़ेंगे बेड

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मरीजों को होगी सुविधा, भारत सरकार ने सेवाओं के विस्तार की दी अनुमति 

रायबरेली। एम्स प्रशासन ने जनवरी के अंतिम सप्ताह से ट्रामा सेंटर और आपातकालीन सेवाओं में बेडों की संख्या में बढ़ोतरी करने का प्लान बनाया है। जिसकी अनुमति भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिल चुकी है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली ने 13 अगस्त 2018 को अस्थाई ओपीडी का शुभारंभ किया था। इसके बाद जुलाई 2023 में भारत सरकार के परिवार कल्याण एवं स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मान्डवीया की अगुवाई में 22 बेड से ट्रामा और आपातकालीन सेवाओं का शुभारंभ किया था जो एम्स रायबरेली के लिए पर्याप्त नहीं थी।

अधीक्षक डाक्टर सुयस सिंह ने बताया बताया कि पहले बेडों की संख्या कम होने से सिर्फ तीन या चार ही आपरेशन हो पाते थे।इस समस्या से निजात पाने के लिए अधिषाशी  निदेशक प्रोफेसर डॉक्टर अरविंद कुमार राजवंशी के प्रयास से गणतंत्र दिवस के अवसर पर बेडों की संख्या बढ़ा कर 40 कर दी जाएगी जिससे ट्रामा सेंटर और आपातकालीन सेवाओं को लाभ होगा जिसकी अनुमति भारत सरकार से प्राप्त हो चुकी है। आपातकालीन सेवाओं के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर डाक्टर अभयराज और डाक्टर जैनब मेंहदी की तैनाती रहेगी।

मरीज पंजीकरण के लिए भी समय बढ़ाया गया है। सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 8बजे से 11:30 बजे तक मरीजों का पंजीकरण होगा। वहीं स्पेशल क्लीनिक का समय 12:30से अपराह्न एक बजे तक रहेगा। शनिवार को मरीज पंजीकरण सुबह 8बजे से 10:30 बजे तक रहेगा। एम्स प्रशासन का कहना है कि  इसकी शुरुआत हो जाने पर ऑपरेशन की संख्या में बढ़ोतरी हो जाएगी। पहले इसकी संख्या सिर्फ तीन या चार होती थी।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: रामलला के ससुराल से आया वस्त्र, आभूषण और मेवा-मिष्ठान का उपहार

संबंधित समाचार