लखीमपुर खीरी: बुलडोजर की दहाड़.. दो हत्यारोपी गिरफ्तार, भाजपा नेता फरार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

सदर कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है मुख्य आरोपी कुलदीप बाजपेई, हत्या के प्रयास, चोरी, लूट समेत दर्ज हैं 12 मामले

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: हरियाणा के बोरवेल मशीन मालिक बलराम हत्याकांड के आरोपी के घर बुलडोजर पहुंचने के छह घंटे के भीतर पुलिस ने दो हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि आरोपी एक भाजपा नेता अभी भी फरार है। उस पर बुलडोजर की आंच अभी तक नहीं पहुंची है।

पुलिस ने गिरफ्तार हिस्ट्री शीटर मुख्य आरोपी समेत दोनो आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस तीसरे आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रही है। शहर के मोहल्ला प्रकाशनगर में पानी की टंकी के लिए बोरिंग का काम चल रहा था। मंगलवार की देर शाम तीन युवक बाइक से पहुंच गए और निर्माणाधीन पानी की टंकी की बाउंड्री पर शराब की बोतल रख दी और तीनों पीने लगे।

बाउंड्री परिसर में अपने चार मजदूरों के साथ आग ताप रहे हरियाणा के जिला कैथल के गांव सीरटा निवासी बोरवेल मशीन मालिक बलराम (43) ने की उन पर नजर पड़ गई। बलराम ने उनको वहां शराब पीने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया था। इससे नाराज विकास दीक्षित ने अपने एक साथी के साथ बलराम के दोनों हाथ पकड़ लिए थे और आरोपी कुलदीप बाजपेई ने उसकी गर्दन पर गोली मार दी थी, जिससे बलराम की मौके पर ही मौत हो गई थी।

पुलिस ने मोहल्ला प्रकाशनगर निवासी कुलदीप बाजपेई और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की। बाद में एक आरोपी की पहचान विकास दीक्षित उर्फ विक्कू के रूप में हुई। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने शुक्रवार को घटना के मुख्य आरोपी कुलदीप और उसके सहयोगी विक्कू पर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस कुलदीप के घर दो बुल्डोजर लेकर पहुंची।

पुलिस ने मुख्य दरवाजे पर बनी सीढियां ढहा दी थी और 24 घंटे में सरेंडर कर देने की चेतावनी दी थी। बुलडोजर की कारवाई शुरू होते ही पुलिस ने छह घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी कुलदीप बाजपेई और उसके साथी विकास दीक्षित उर्फ विक्कू निवासी अर्जुनपुरवा को लालपुर बैरियर के पास से गिरफ्तार किया है। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि घटना के दोनों इनामी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उनके पास से हत्या में प्रयुक्त की गई बाइक, दो तमंचा, कारतूस और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है। पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया, जहां से अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। 

तीसरे हत्यारोपी की भी हुई पहचान: हरियाणा के बोरवेल मशीन मालिक की हत्या मामले में तीसरे आरोपी की भी पहचान हो गई है। वह भाजपा का नेता बताया जा रहा है। पुलिस उसकी तलाश में संभावित स्थानों पर छापामार रही है।

गिरफ्तारी टीम में  प्रभारी निरीक्षक सदर चंद्रशेखर सिंह, एसएसआई सुनीत कुमार, एसआई अजीत कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल विजय शर्मा, अविनाश सिंह, अरविंद सिंह, सर्विलांस से आशीष, अजय कुमार चौधरी, शरद राज, राहुल, विकास चौहान, विकास, हेमेंद्र, अमरजीत, अभय प्रताप वर्मा, गौरव, आरती और मानसी खरे शामिल रहे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर-खीरी: पहले शादी हुई या नहीं...सामूहिक विवाह कराने के बाद लाभार्थियों की हो रही जांच पड़ताल 

संबंधित समाचार