प्रयागराज: सूर्यदेव जिले में नहीं दे रहे दर्शन, गलन से लोग हुए बेजार, न्यूनतम पारा 9 डिग्री पर पहुंचा 

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। प्रयागराज में बीते तीन दिनों से तापमान गिर रहा है। शनिवार को दिन का तापमान सामान्य से चार डिग्री नीचे रहा। दिन भर कोहरे की चादर ओढ़ रखे सूरज का दर्शन चार दिनों से नहीं हुआ। इसके कारण गलन बढ़ गई है। लोग खुद को ढक कर आग का सहारा ढूढ़ रहे है। मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है। वहीं रात का पारा लुढ़ककर 8.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। इसके कारण रात के साथ ही दिन में भी लोगों ने भारी गलन महसूस की।

संगमनगरी भी कोहरे और बारिश से अछूता नहीं रहा है। पिछले चार दिनों से सूर्य के दर्शन नहीं हो रहे हैं। शुक्रवार को दिन में रुक-रुककर हुई बारिश के बाद शाम को तेज बरसात हुई। शनिवार को दे हल्की बारिश ने दिन भर गलन और ठंड को बढ़ा दिया। दिन भर कोहरे की छाया बनी रही। धूप न निकलने के कारण गलन तेज हो गई है। जगह-जगह लोग अलाव की तलाश में दिखे।  शनिवार को न्यूनतम तापमान नौ डिग्री के नीचे 8.9 डिग्री सेल्सियस पर रहा।

ठंड में बीमार पड़ रहे लोग

सर्दी, गलन और कोहरे की वजह से तीन दिनों से मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ी है। शनिवार को भी सरकारी अस्पतालों में भीड़ बनी रही।  अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस होने के कारण रात का पारा लुढ़ककर 8.9 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। 

Untitled-48 copy

बेमौसम बरसात ने मेला अधिकारियों की उड़ाई नींद

माघ मेले में लोगो का आगमन शुरु हो चुका है। पहले स्नान को लेकर अब स्नानार्थियों का आना तेजी से शुरु हो रहा है। इसा बेमौसम बरसात के कारण माघ मेला क्षेत्र में पहुंचने वाले लोगों को अपने कैंप को बनाने में मुसीबत हो रही है । बारिश के कारण मेला क्षेत्र में त्रिवेणी मार्ग पर कई स्थानों पर चकड़ प्लेट उखड़ गई। माघ मेला में साधू महात्मा और कल्पवासी पहुंचने लगे हैं। बारिश के कारण उनको अपना पंडाल लगाने में भी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

यह भी पढ़ें; हर जरूरतमंद को रैन बसेरे में उपलब्ध हो बेहतरीन सुविधा: मुख्यमंत्री

संबंधित समाचार