मुर्शिदाबाद में TMC नेता की गोली मारकर हत्या, बाइक पर आए थे हमलावर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

कोलकात्ता। लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के बहरामपुर में रविवार को एक सक्रिय तृणमूल कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

जानकारी के मुताबिक बहरामपुर थाना अंतर्गत भकुरी चालटिया इलाके में कुछ लोग बाइक पर आए और तृणमूल कार्यकर्ता सत्यन चौधरी की गोली मार दी। बहरामपुर मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के तुरंत बाद उनकी मृत्यु हो गई। 

सूत्रों के अनुसार सत्येन कभी अधीर रंजन चौधरी के करीबी हुआ करते थे, लेकिन बाद में वह तृणमूल कांग्रेस में चले गए। हाल ही में सत्येन की सत्ताधारी पार्टी से दूरियां काफी बढ़ गई थीं। रविवार दोपहर बदमाशों ने कथित तौर पर नजदीक से गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें- 9 जनवरी को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे अमित शाह, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

 

संबंधित समाचार