हल्द्वानी: लाश की जेब में मिला पता...पते पर परिवार नहीं मिला...
हल्द्वानी, अमृत विचार। बगैर तीमारदार एसटीएच में भर्ती हुए एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी जेब में एक आधार कार्ड मिला, लेकिन पुलिस परिजनों को नहीं तलाश सकी। उस पर पते पर रहने वाला मृतक का कोई भी करीबी नहीं मिला। पुलिस अब 24 घंटे इंतजार के बाद शव को अंतिम संस्कार करा देगी।
पंजाबी कालोनी बिलासपुर उत्तर प्रदेश निवासी 48 वर्षीय विक्की पुत्र मंजोराम को बीती एक जनवरी को रुद्रपुर से एसटीएच लाया गया था। उसकी हालत नाजुक थी और तीन जनवरी को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भर्ती के वक्त जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान विक्की के रूप में की गई थी।
मौत के बाद आधार कार्ड में दर्ज पते पर जब पुलिस पहुंची तो वहां कोई नहीं मिला। इससे पहले पुलिस ने संबंधित पते वाली थाना और चौकी पुलिस से जानकारी मांगी थी। जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो एक सिपाही भेजा गया। वहां स्थानीय लोगों और ग्राम प्रधान ने पुलिस को बताया कि आधार कार्ड में दर्ज है उस पते पर वर्षों से कोई रहता ही नहीं है।
