Kanpur News: राजीव महाना, डॉ पालीवाल समेत 22 को मिला अयोध्या का न्योता
राजीव महाना, डॉ पालीवाल समेत 22 को मिला अयोध्या का न्योता।
विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त के कार्याध्यक्ष एवं गीता स्वाध्याय आंदोलन के संस्थापक एवं सरंक्षक डॉ उमेश पालीवाल को अयोध्या राम मंदिर जाने का आमंत्रण मिला है। वह 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे।
कानपुर, अमृत विचार। विश्व हिंदू परिषद कानपुर प्रान्त के कार्याध्यक्ष एवं गीता स्वाध्याय आंदोलन के संस्थापक एवं सरंक्षक डॉ उमेश पालीवाल को अयोध्या राम मंदिर जाने का आमंत्रण मिला है। वह 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उपस्थित रहेंगे।

इस प्रकार विहिप संगठन संरचना के अनुसार कानपुर प्रान्त के 21 जिलों से 22 लोगों को न्योता भेजा गया है। राजीव महाना, प्रकाश शर्मा, संजय सिंह एडवोकेट, गोल्डी मसाला, घड़ी साबुन के मालिकों, राजकुमार लोहिया आदि को भी राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से न्योता भेजा गया है।

डॉ पालीवाल को मिले कार्ड के कवर पेज पर श्रीराम लला के बालस्वरूप की तस्वीर है। इसमें लिखा है अनादिक निमंत्रण, श्रीराम धाम अयोध्या। लाल रंग के इस कार्ड पर भगवा रंग में मैसेज लिखा गया है। आमंत्रण पत्र में सुरक्षा के लिहाज से एक क्यूआर कोड लगाया गया है ताकि वीआईपी के भेष में कोई दूसरा मंदिर में प्रवेश न कर पाए। स्कैन के बाद ही अतिथि को अंदिर जाने दिया जाएगा।

कार्ड में अंदर पीले अक्षत का एक छोटा सा पैकेट है। पार्किंग में परेशानी न हो इसके लिए कार्यक्रम वाले दिन का वाहन पास भी दिया गया है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के निमंत्रण पत्र में एक संकल्प संपोषण पुस्तिका दी गई है, जिसमें साल 1528 से 1984 तक राम जन्मभूमि आंदोलन से जुड़े 20 लोगों का संक्षिप्त विवरण है।

निमंत्रण पत्र में कार्यक्रम का पूरा ब्योरा दिया गया है। मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में कौन-कौन से कार्यक्रम कब होंगे, इसकी जानकारी दी गई है।
