लखीमपुर खीरी: सीओ करेंगे सिंगाही पुलिस की चोरियां दबाने की जांच 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अमृत विचार की खबर का एसपी ने किया संज्ञान, सीओ निघासन को जांच सौंपकर तलब की रिपोर्ट 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। हरद्वाही बाजार चौराहा के आसपास हफ्ते भर में हुई छह से अधिक चोरियां छुपाना सिंगाही पुलिस को भारी पड़ गया है। अमृत विचार में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने चोरियों की जांच सीओ निघासन को सौंपी है। 

थाना सिंगाही के हरद्वाही बाजार चौराहा के आसपास 21 दिसंबर 23 की रात से लेकर 31 दिसंबर तक ताबड़तोड़ चोरियां हुईं थी। चोरों ने 21 दिसंबर की रात हरद्वाही चौराहा से कड़िया रोड पर करीब पांच सौ मीटर दूर बेलरायां निवासी भरत लाल अग्रवाल के पालेसर और थाना सिंगाही के गांव मोतीपुर निवासी गल्ला आढ़ती छोटेलाल रुहेला के गोदाम का ताला तोड़ दिया था और हजारों का सामान चोरी कर ले गए थे।

ceab4197-dd4a-482e-9610-4f7e944d6ba0

इन दोनों घटनाओं को हुए 24 घंटे भी नहीं बीत पाए थे कि चोरों ने पड़ोसी गांव निवासी राम सुमेर के घर पर धावा बोल दिया था। चोर घर के बाहर खड़े ट्रैकटर का बैट्रा, पटिया आदि खोल लिया। खटपट होने की आवाज पर घर वाले जाग गए थे। इस पर चोर बैट्रा आदि लेकर भाग निकले। जाते समय चोर पड़ोसी रंजीत कुमार की साइकिल भी चुरा ले गए। 

पुलिस से बैखोफ चोरों ने हरद्वाही चौराहा से चंद कदम दूर पूर्व ग्राम प्रधान प्रमोद वर्मा के घर पर लगा कीमती सिंचाई वाला मोटर आदि चोरी कर ले गए थे। सभी घटनाओं की तहरीर पीड़ितों ने थाना सिंगाही पुलिस को दी थी, लेकिन पुलिस ने आंकड़ों में खेल करने के लिए एक भी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं। अमृत विचार ने सात जनवरी 24 के अंक में सिंगाही पुलिस तो तिकुनियां पुलिस से भी एक कदम आगे, चोरियां दबा गई शीर्षक से प्रमुखता से खबर छापी थी। एसपी गणेश प्रसाद साहा ने खबर को गंभीरता से लिया है। उन्होंने सीओ निघासन यादवेंद्र सिंह को प्रकरण की जांच सौंपी है और रिपोर्ट तलब की है। 

चोरियों की रिपोर्ट दर्ज न होना गंभीर मामला है। प्रकरण की जांच सीओ निघासन से कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट आने पर कारवाई की जाएगी-गणेश प्रसाद साहा, एसपी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: अतिक्रमण का दंश... दो महत्वपूर्ण सड़कों के चौड़ीकरण का कार्य अधर में फंसा 

संबंधित समाचार