बरेली: ब्लोअर और हीटर की गर्माहट सूखा रही आंखों का पानी
ठंड में लोग घरों में कर रहे इन उपकरणों का प्रयोग, अन्य अंगों पर डाल रहे गंभीर प्रभाव, अस्पतालों में बढ़ रहे मरीज
बरेली,अमृत विचार : सर्दी से बचने के लिए लोग घरों में ब्लोअर और रूम हीटर का इस्तेमाल कर रहे हैं। इनकी गर्म शरीर के अंगों पर गंभीर असर डाल रही है। इनके लगातार प्रयोग से आंखों की नमी भी प्रभावित होती है। त्वचा रूखी हो जाती है। जिला अस्पताल की ओपीडी में आंखों में सूखापन और एलर्जी के करीब 20 से 25 मरीज रोज पहुंच रहे हैं। डॉक्टर अधिक समय तक रूम हीटर और ब्लोअर के संपर्क में न रहने की सलाह दे रहे हैं।
जिला अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. डीएन सिंह के अनुसार हीटर और ब्लोअर के अधिक समय तक संपर्क में नहीं रहना चाहिए। क्योंकि रूम हीटर की हवा नमी को कम करती है। इससे आंखों में सूखापन के साथ एलर्जी की भी शिकायत हो सकती है। गर्म हवा से त्वचा को भी नुकसान हो सकता है।
वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. अनुपम शर्मा के अनुसार कमरे में अगर आप हीटर या ब्लोअर चलाकर सोते हैं तो इससे कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर बढ़ता है। हृदय रोगियों के लिए यह काफी घातक हो सकता है। बच्चों और बुजुर्गों को अधिक सावधान रहने की आवश्यकता है।
इन बातों का रखें ध्यान: हीटर के पास कुछ भी न रखें। खासतौर पर जिन वस्तुओं से आग लग सकती हो, जैसे कागज, बिस्तर, फर्नीचर आदि, छोटे बच्चों और पालतू जानवरों को भी इससे दूर रखें, हीटर को ऑन कर कभी न जाएं।
ये भी पढ़ें - बरेली: कोहरे से निरस्त फिर भी हर दिन ऑनलाइन दौड़ रहीं ट्रेनें
