Kanpur: एसबीआई की पूर्व शाखा प्रबंधक पर एफआईआर, इतने लाख रूपये के गबन का आरोप...जानें...
कानपुर में एसबीआई की पूर्व शाखा प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज की गई है।
कानपुर में एसबीआई की पूर्व शाखा प्रबंधक पर एफआईआर दर्ज की गई है। वर्तमान शाखा प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी करते हुए 58 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है।
कानपुर, अमृत विचार। सीसामऊ थानाक्षेत्र में जीटी रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ वर्तमान शाखा प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेजों से धोखाधड़ी करते हुए 58 लाख रुपये के गबन का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस और बैंक के अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।
जीटी रोड पर स्थित एसबीआई के वर्तमान शाखा प्रबंधक प्रवीण बघेल ने पुलिस को बताया कि उनके पूर्व बंगाली कालोनी सफीपुर निवासी ज्योति यादव बैंक में शाखा प्रबंधक के पद पर तैनात थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्योति यादव ने बैंक के शाखा प्रबंधक के पद पर रहते हुए चार पीपीएफ खाताधारकों के खाते से छेड़छाड़ की। खातों से छेड़छाड़ करते हुए उन्होंने करीब 58 लाख रुपये का गबन कर लिया।
शाखा प्रबंधक प्रवीण बघेल ने बताया कि पीपीएफ खाता संख्या 10405396678 जो अभी शीला तिवारी के नाम पर है यह खाता ललिता देवी अग्रवाल का था। इस खाते को तीन साल पहले विनोद अग्रवाल के पक्ष में नामित किया गया था। पिछले साल 15 सितंबर को इस खाते को बंद कर 12.16 लाख रुपये की धनराशि शैलेन्द्र कुमार तिवारी व शीला तिवारी के खाते में स्थानांतरित कर दी गई। इसी तरह तीन अन्य खातों में भी कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से फर्जीवाड़ा करते हुए तत्कालीन शाखा प्रबंधक ज्योति यादव ने करीब 58 लाख रुपये का गबन किया है।
इस संबंध में सीसामऊ थाना प्रभारी हिमांशु चौधरी ने बताया कि डीसीपी सेंट्रल के आदेश पर कूटरचित दस्तावेजों से धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
