Kanpur: अनजान वीडियो कॉल बना आफत, महंगे गिफ्ट का लालच... इंकार करने पर जेल की धमकी, ऐसे ठगे 10 लाख रूपये... जानें..

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में रहने वाले दंपति से 10 लाख रूपये की ठगी हुई है।

कानपुर में रहने वाले दंपति के पास आया अनजान वीडियो कॉल आफत बन गया। अंतर्राष्ट्रीय ठगों ने गिफ्ट में आईफोन, कपड़े, जूते और नगद राशि पाउंड पर उसके एवज में टैक्स के नाम पर लाखों रुपये की मांग की।

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालटोली थानाक्षेत्र में रहने वाले दंपति के पास आया अनजान वीडियो कॉल आफत बन गया। अंतर्राष्ट्रीय ठगों ने गिफ्ट में आईफोन, गोल्ड वॉच, कपड़े, जूते और नगद राशि पाउंड पर उसके एवज में टैक्स के नाम पर लाखों रुपये की मांग की। पीड़िता ने इन्कार किया तो उसे स्मलिंग में जेल भेजने के लिए डरा दिया। 

जिससे डरकर दहशत में पीडि़त दंपति ने नाते रिश्तेदारों से दस लाख रुपये उधार मांगकर उन्हें खातों में भेज दिया। नत्थापुरवा कटरी शंकरपुर सराय के रहने वाले जीतू ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष जुलाई में उनकी पत्नी जया निषाद के वाट्सएप पर एक कॉल आई। बात कर रहे युवक ने अपने को इंग्लैंड निवासी अमनप्रीत सिंह बताया। उनके अनुसार जानकारी दी कि जया के नंबर ने गिफ्ट में आईफोन, गोल्ड वॉच, कपड़े, जूते और नगद राशि पाउंड में जीती है। जिसे 21 जुलाई 2023 तक रिसीव करना है। 

अगले दिन एक अन्य नंबर से कॉल आई। बात करने वाले ने अपने नाम मुंबई निवासी मुकेश कुमार बताई और गिफ्ट मुंबई एयरपोर्ट पर होना बताया। डिलीवरी करने के लिए मोबाइल का टैक्स, नगद राशि को पाउंड से रुपये में बदलने और कपड़े, ज्वैलरी आदि को विदेश से लाने में लगने वाले टैक्स के एवज में तीन लाख रुपये की मांग की। जिस पर जया ने रुपये भेजने से साफ इन्कार कर दिया। 26 जुलाई को किसी मुकेश नाम के व्यक्ति ने जया को वीडियो भेजा। जिसमें खुद को कस्टम अधिकारियों की ओर से पकड़े जाने की जानकारी दी। 

आरोपी ने जया को जेल जाने का डर दिखाते हुए धमकाया और कहा कि पार्सल तुम्हारे नाम से है। टैक्स नहीं दिया तो स्मग्लिंग के आरोप में जेल जाना होगा। मामले को रफा-दफा करने के लिए रुपये की मांग की गई। पीड़िता के अनुसार 22 जुलाई 2023 से 19 अगस्त 2023 तक जीतू ने रिश्तेदारों से रुपये उधार ले लेकर करीब दस लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिए। पीड़िता का आरोप है कि मुकेश और अमनप्रीत आज भी जेल जाने से बचने के लिये रुपये की मांग करते हैं। 

इस संबंध में ग्वालटोली इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया पुलिस कमिश्नर के आदेश पर आईटी एक्ट की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल से मामले में मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: एसबीआई की पूर्व शाखा प्रबंधक पर एफआईआर, इतने लाख रूपये के गबन का आरोप...जानें...

संबंधित समाचार