हरदोई: नर्सिंग होम में इलाज के दौरान नवजात की मौत के बाद हंगामा, पुलिस पहुंची तो शुरू हुआ 'ऑपरेशन मैनेज'!

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

मामला रफा-दफा करने के लिए आपरेशन मैनेज आया काम

हरदोई। शहर के नर्सिंग होम में डिलीवरी के बाद नवजात की हालत बिगड़ने पर वहीं के डाक्टरों ने उसका इलाज शुरू कर दिया। जैसा कि आरोप है कि इलाज में की गई लापरवाही से नवजात की मौत हो गई। बच्चे की मौत होने से वहां हंगामा होने लगा। पुलिस ने पहुंच कर पूछताछ की, लेकिन उसी बीच शुरू किए गए आपरेशन मैनेज का असर हुआ और हंगामा कर रहे लोग वहां से इधर-उधर खिसक लिए। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बताया गया है कि शनिवार को कसियापुर निवासी विजय अपनी 28 वर्षीय पत्नी शिल्पी को प्रसव पीड़ा होने पर अपनी मां और ससुर के साथ उसे ले कर बिलग्राम चुंगी से साण्डी रोड पर एक नर्सिंग होम पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उसके डिलीवरी हो गई। जैसा कि बताया गया है उसके नवजात बच्चे की तबियत बिगड़ गई। वहां के डाक्टरों ने पहले उसे नघेटा रोड पर बच्चों वाले हास्पिटल भेजा, जहां डाक्टर न होने पर उसे पुलिस लाइन के सामने दूसरे नर्सिंग होम ले जाया गया।

Untitled-25 copy

आरोप है कि गलत इलाज किए जाने से उस नवजात की मौत हो गई। जिसे ले कर वहां हंगामा होने लगा। इसका पता होते ही राधानगर पुलिस चौकी की पुलिस वहां पहुंची। लेकिन उसी बीच शुरू किए गए आपरेशन मैनेज रंग लाया और सारा मामला रफा-दफा कर दिया गया। हालांकि पुलिस का कहना है कि तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: फार्मासिस्टों को मिले दवा लिखने का अधिकार तो ना हो किसी ग्रामीण मरीज को कोई नुकसान!

संबंधित समाचार