बरेली: घरों के बाहर लेकर पूजा की थाली...रामधुन पर लगाए जयघोष

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मेगा ड्रीम्स काॅलोनी में रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, घर-घर पहुंचाए पूजित अक्षत

बरेली, अमृत विचार : 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नाथ नगरी में भी राम नाम की बयार बह रही है। रविवार को मेगाड्रीम्स कॉलोनी में रामभक्त रथ यात्रा लेकर पहुंचे। यहां महिलाएं, पुरुष, बच्चे पूजा की थाली लेकर घरों के बाहर खड़े थे। यात्रा पहुंचते ही सभी ने फूलों की वर्षा कर आरती उतारी। इस दौरान श्रीराम के जयकारे गूंज उठे।

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट के महानगर अध्यक्ष पवन अरोड़ा के अनुसार कॉलोनी के सभी घर अभी से सज चुके हैं। लोगों ने तरह-तरह की रंगोलियां बनाकर अपने भाव को प्रगट किया है। मेगा ड्रीम्स में जो अद्भुत नजारा उन्हें देखने को मिला, वह अब तक कहीं नहीं दिखा। वहीं, राम भक्तों ने शास्त्री नगर, कैलाश धाम मंदिर से राम रथ यात्रा निकाली।

टोली में शामिल लोगों ने अयोध्या से आए पूजित अक्षत, श्रीराम का चित्र, निमंत्रण कार्ड सैकड़ों घरों में पहुंचाए। यात्रा का भव्य स्वागत साईं बाबा मंदिर पर किया गया। पूनम गौतम ने राम रथ यात्रा में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने वाली महिलाओं का अभिनंदन किया।

महानगर की 116, आंवला, बहेड़ी समेत 380 से अधिक बस्तियों में रामभक्ताें ने पहुंचकर पूजित अक्षत घर-घर पहुंचाए। महानगर में राम रथ यात्रा में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक धर्मेंद्र, वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार, प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुलशन आनंद, कथावाचक शिवानंद महाराज, पूनम गौतम, मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह, विनोद राजपूत, अमन सक्सैना, शशिकांत गौतम आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार