न्यू कानपुर सिटी : चार गांवों के किसानों को 28.6 करोड़ रुपये मुआवजा, इतनी हेक्टेयर जमीन के बदले मिली रकम

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

न्यू कानपुर सिटी में चार गांवों के किसानों को 28.6 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला।

न्यू कानपुर सिटी में चार गांवों के किसानों को 28.6 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला। जिसमें छह किसानों को मुआवजा दिया गया।

कानपुर, अमृत विचार। केडीए की फ्लैगशिप परियोजना न्यू कानपुर सिटी धरातल पर उतरना शुरू हो गई है। छह किसानों को मुआवजा देने और रजिस्ट्री करने के बाद अब केडीए ने अन्य किसानों को भी मुआवजा देने के लिये सूचीबद्ध करना शुरू कर दिया है।

केडीए के अधिकारियों का दावा है कि अधिकतर किसान मुआवजे को लेकर अपनी सहमति दे चुके हैं। जल्द उन्हें भी चेक बांट दिये जाएंगे। चार गांवों की 153.21 हेक्टेयर जमीन पर प्रस्तावित योजना में 28.6 करोड़ रुपये का मुआवजा केडीए बांटेगा।

कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा न्यू कानपुर सिटी योजना लगभग 27 वर्षों के बाद साकार हो रही है। निजी किसानों से भूमि क्रय किये जाने की प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गयी है। केतकी कुशवाहा ने सबसे पहले कानपुर विकास प्राधिकरण के पक्ष में रजिस्ट्री की है। भूमि के बदले निर्धारित दर के अनुसार 04 गुना भुगतान केडीए ने किया है।

मैनावती मार्ग एवं कल्याणपुर-बिठूर रोड के मध्य ग्राम सिंहपुर कछार, संभरपुर, गंगपुर चकबदा एवं हिन्दूपुर में स्थित 153.21 हेक्टेयर में न्यू कानपुर सिटी प्रस्तावित की गयी है। इस फ्लैगशिप योजना में आवासीय भूखंडों की संख्या लगभग 1350 है। जिनका क्षेत्रफल 90 वर्गमीटर से 450 वर्गमीटर है।

व्यवसायिक भूखंडों की संख्या लगभग कुल 222 है। इस परियोजना में व्यवसायिक भूखंड के अतिरिक्त ग्रुप हाउसिंग, मॉल, संस्थागत भूखंड उपलब्ध रहेगें। फ्लैगशिप योजना में सभी वर्गो के लिये आवासीय, व्यवसायिक, शैक्षणिक, चिकित्सीय, पार्क की सुविधायें रहेगीं।

दावे के इतर कई किसान विरोध में

केडीए लाख दावे कर रहा है कि वह किसानों को जल्द मुआवजा देगा। लेकिन, कई किसान कम मुआवजे को लेकर विरोध कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि केडीए उनको चार गुना मुआवजा नहीं दे रहा है। सिर्फ जो लोग पूर्व में कोर्ट गये थे उन्हें ही चार गुना मुआवजा दिया जा रहा है। जब कि उनको सिर्फ 7 लाख रुपये बीघा के हिसाब से ही मुआवजा देने की बात की जा रही है। संभरपुर के मनोज कुमार, संतोष कुमार ने कहा कि वह अभी अभी राजी नहीं हैं। जबतक उचित मुआवजा नहीं दिया जाएगा तब तक वह अपनी जमीने नहीं देंगे। सिंहपुर के अशोक कुमार ने कहा कि कैंप की भी हम लोगों को कोई जानकारी नहीं है, केडीए केवल गुमराह कर रहा है। 100 से ज्यादा किसान इसी तरह विरोध कर रहे हैं।

हम अब इस योजना में आगे बढ़ गये हैं। महत्वाकांक्षी योजना में जल्द कई और किसानों को मुआवजा देकर रजिस्ट्री कराई जाएगी। हम सभी किसानों के निरंतर संपर्क में है। कैंप भी लगा रहे हैं। जल्द योजना का लाभ लोगों को मिलेगा।- शत्रोहन वैश्य, सचिव, केडीए

ये भी पढ़ें- Kanpur News: डफरिन अस्पताल में बंद पड़ी एचडीओ यूनिट… इस कारण नहीं हो रहा संचालन

संबंधित समाचार