केशव मौर्य पर शिवपाल यादव का पलटवार, कहा..., 'दल और दिल' बदलने का इरादा तो नहीं?'

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले उत्तर प्रदेश के कई सियासी दल बहुजन समाज पार्टी  (बीएसपी) पर जुबानी हमले कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस मायावती को INDIA गठबंधन में लाने की पूरी कोशिश में लगी है। वहीं इस पूरे मुद्दे को लेकर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और समाजवादी पार्टी नेता शिवपाल यादव भी आपस में भिड़ गए हैं। दोनों नेताओं के  में सोशल मीडिया की जंग शुरू हो गई है। 

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने इस मुद्दे पर रविवार को प्रतिक्रिया देते सोशल मीडिया पर लिखा, 'कांग्रेस से बुआ हाथ न मिला लें, कहीं इसलिए तो बबुआ परेशान नहीं है।' इस पर शिवपाल यादव ने मोर्चा संभाला और उन्होंने पलटवार करते हुए लिखा, ''सरकार' आपकी स्वयं के संगठन और सरकार में तो चल नहीं रही है, इसलिए संगठन और सरकार के दायित्व से इतर नजर बहुत पैनी रख रहे हैं। कहीं भाजपाई दंगल में बाहर कर दिए जाने की वजह से 'दल और दिल' बदलने का इरादा तो नहीं?'

यह भी पढ़ें:-कांग्रेस ने यूपी लोकसभा सीटों के 80 प्रभारियों का किया ऐलान, सुभाष पाल को मिली लखनऊ की कमान, देखें लिस्ट

संबंधित समाचार