लखीमपुर खीरी: दो समुदाय के गायब हुए प्रेमी युगल पुलिस के गले की बने फांस

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हफ्ते भर बाद भी प्रेमी युगल का नहीं लगा सुराग, रोष 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में रहस्यमय परिस्थितियों में गायब प्रेमी युगल का सात दिन बाद भी पता न चलना अब पुलिस के गले की फांस बनता जा रहा है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण लोगों में रोष है। सोमवार को एसपी ने बड़ी नहर पहुंचकर निरीक्षण किया। लोगों से भी जानकारी जुटाई। हिंदू संगठनों ने लड़की के बरामद न होने पर सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। 

हफ्ते भर पहले थाना खीरी क्षेत्र की पुलिस चौकी ओयल के गांव साड़ीनामा के निकट से निकली बड़ी नहर की झाल की तरफ दोपहर में कुछ ग्रामीण गए थे। इसी बीच उनकी नजर नहर की झाल पर रखे एक छोटा मोबाइल, बङा मोबाइल, हेडफोन, महिला की शाल, एक जोड़ी जूती, पुरुष के एक जोड़ी जूता पर पड़ी। इससे लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पाकर सीओ सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे। पुलिस ने जब आधार कार्ड से जांच की तो कस्बा ओयल क्षेत्र के प्रेमी युगल निकले। जांच में पता चला दोनों उसी दिन सुबह घर से निकले थे। मामला दो समुदायों के बीच का होने से लोगो में रोष पनप गया। दोनों के नहर में कूदने की आशंका पर तत्कालीन एसओ हनुमंत लाल तिवारी ने गांव अमृतागंज से पांच गोताखोर बुलाए और उन्हें नहर में उतारकर दो दिनों तक  तलाश कराई, लेकिन कोई पता नहीं चल सका है। 

उधर मामले की जानकारी होते ही हिंदू संगठन के लोग दो दिन पहले पुलिस चौकी ओयल पहुंचे थे और चौकी का घेराव कर युवती के बरामद न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी थी, लेकिन एक हफ्ता गुजर चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ ऐसे कोई सबूत नहीं लगे हैं, जिससे पुलिस प्रेमी युगल के करीब पहुंच सके। हिंदू संगठनों में बढ़ रहे रोष को देखते हुए सोमवार को एसपी गणेश प्रसाद साहा ओयल पहुंचे। उन्होंने चौकी इंचार्ज से अब तक की प्रगति जानी। उसके बाद बड़ी नहर पहुंचे। एसपी ने बारीकी से घटना का निरीक्षण किया। 

एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि प्रेमी युगल की आखिरी लोकेशन बड़ी नहर के किनारे तक मिली है। नहर का पानी कम कराकर भी तलाश की गई, लेकिन कोई पता नहीं लगा है। प्रेमी युगल की सकुशल बरामदगी के लिए क्राइम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है। जल्द ही दोनों को सकुशल बरामद किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: पीएम आवास का निर्माण प्रारंभ न करने वाले लाभार्थियों से धनराशि वापस लेने की तैयारी 

संबंधित समाचार