कलयुग में त्रेतायुग का दर्शन करा रहे पीएम मोदी: बृजभूषण
भाजपा सांसद ने की पीएम मोदी की तारीफ, विपक्षी दलों की तुलना दैत्यों से की
नवाबगंज, गोंडा। कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। सांसद ने कहा कि अयोध्या में रामलला के मंदिर का निर्माण कर पीएम मोदी ने कलयुग में त्रेतायुग का दर्शन करा दिया है। 22 जनवरी जैसे जैसे नजदीक आ रही है हम कलयुग से त्रेतायुग मे पंहुच रहे हैं। ऐसा माहौल देश के अंदर बना हुआ है। पीएम मोदी ने कलयुग में त्रेतायुग ला दिया है। ब्रजभूषण ने विपक्षी दलों पर मंदिर के नाम पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह विचारधारा की लड़ाई है।
उन्होने विपक्षी दलों की तुलना दैत्यों से की। कहा कि दैत्यों और देवताओं का भी युद्ध हुआ है। जब राम मंदिर आंदोलन चल रहा था तब भी यह लोग प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे थे। अब मंदिर बन गया तो इनका दर्द बदल गया। सदियों से विचारधाराओं का संघर्ष रहा हैं लेकिन जीत हमेशा सनातन की हुई है और सत्य के रास्ते पर चलने वाले की हुई है।
अयोध्या विकास प्राधिकरण में शमिल हुए गोंडा जिले के क्षेत्र के विकास के प्रश्न पर सांसद ने कहा कि इस सृष्टि की उत्पत्ति ब्रह्मा जी से मानी जाती है।पहले सत्ययुग का नंबर आता है, फिर त्रेता और द्वापर का। इसके बाद कलयुग का है। कलयुग के अभी कई हज़ार वर्ष बाकी है। केवल पांच हज़ार वर्ष ही बीते हैं लेकिन हम यह कह सकते हैं कि कलयुग और त्रेता कि जो दूरी थी,जो गैप था उसको पीएम मोदी ने पूरा कर दिया है। 22 जनवरी जैसे जैसे नजदीक आ रही है हम कलयुग से त्रेतायुग मे पंहुच रहे हैं, ऐसा माहौल देश के अंदर बना हुआ है।

राहुल गांधी पर किया बड़ा सियारी वार
सांसद बृजभूषण ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी न्याय यात्रा भी निशाना साधा। सांसद ने कहा कि एक छात्र नेता को जितनी समझ होती है उतनी समझ भी राहुल गांधी को नहीं है, नहीं तो सर्जिकल स्ट्राइक, एयर स्ट्राइक, राम मंदिर इस पर सवाल नहीं उठाते।
संतों के सामने नतमस्तक हुए सांसद
जन्मदिन के मौके पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह बदले बदले नजर आए। दबदबे वाले बयान पर हुई किरकिरी के बाद सोमवार को संत महात्मा और जनता के सामने नतमस्तक रहे। संतों तो देखकर उन्होंने जमीन पर लेटकर साष्टांग दंडवत किया।

