बरेली: 20-21 को होगा सामूहिक विवाह, शादी के बंधन में बनेंगे 1004 जोड़े

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समाज कल्याण विभाग की ओर से 20 और 21 जनवरी को शादियां कराई जाएंगी। बरेली क्लब में दो दिवसीय कार्यक्रम होगा।

इस वित्तीय वर्ष में शासन से 2069 शादियां कराने का लक्ष्य समाज कल्याण विभाग को दिया गया था। पिछले महीने बरेली क्लब में 1065 जोड़ों की शादियां प्रशासन करा चुका है। लक्ष्य के अनुसार शेष 1004 जोड़ों की शादियां होनी हैं। खरमास लगने की वजह से शुभ मुहूर्त नहीं था। इस वजह से शादियां रुकी हुई थी। 14 जनवरी के बाद खरमास खत्म हो जाएगा। इसके बाद समाज कल्याण विभाग ने सामूहिक विवाह कराने के लिए 20 और 21 जनवरी की तारीख तय कर दी गई है। 

जिला समाज कल्याण अधिकारी मीनाक्षी वर्मा ने बताया कि 20 जनवरी को बरेली क्लब में सदर तहसील, मीरगंज और फरीदपुर क्षेत्र में आने वाले 504 जोड़ों की शादियां कराई जाएंगी। जबकि 21 जनवरी को आंवला, बहेड़ी, नवाबगंज के जोड़ों का विवाह संपन्न कराया जाएगा। बताया कि 1004 के सापेक्ष अभी तक 956 आवेदन आ चुके हैं। 

यह भी पढ़ें- बरेली: पानी की समस्या से शहरवासी परेशान, अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन 

संबंधित समाचार