बरेली: पानी की समस्या से शहरवासी परेशान, अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन 

बरेली: पानी की समस्या से शहरवासी परेशान, अधिकारी दे रहे सिर्फ आश्वासन 

बरेली, अमृत विचार। शहर के पास इलाके में दस दिन से ज्यादा पानी न आने से जनता परेशान है। अधिकारी उन्हें केवल आश्वासन देने का काम कर रहे हैं। जिस कारण दस दिन से ज्यादा वहां के लोग पानी की समस्या से जूझते नजर आए। उनका कहना है कि अब उन्हें तीन से चार दिन का समय दिया है। 

बतातें चलें कि लगभग दस दिन से सहसबानी टोला, कटरा चांद खा, नवादा शेखान में पानी नहीं आ रहा है। इस मामले में वहां के लोगों ने बताया कि पानी न आने से उनका जन-जीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त है। सुबह पानी न आने से खाना बनाने से लेकर दैनिक दिनचर्या के काम नहीं कर पा रहे हैं। 

अधिकारियों से बात की तो उन लोगों ने पाइप लाइन खराब होने की बात कही। कुछ लोगों ने बताया कि सप्लाई को लेकर काम किया जा रहा है। अभी तीन से चार दिन का समय और लग सकता है। वहीं अधिकारियों से इस बाबत बात करना चाहा तो उन्होंने बात नहीं की।

यह भी पढ़ें- बरेली वासियों को मार्च तक मिल जाएगी स्काईवॉक की सौगात