बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगाए जाएंगे हीटर, ADSIC ने दिया आदेश
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में बच्चों को ठंड से बचाने के लिए रूम हीटर लगाए जाएंगे। वार्ड की प्रभारी की मांग पर एडीएसआईसी ने बेड के पास हीटर लगाने के आदेश दिए हैं।
जिले में लगातार ठंड पड़ रही है। जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती बच्चों के परिजन लगातार वार्ड की नर्सिंग प्रभारी से हीटर लगवाने की मांग कर रहे थे। ऐसे में प्रभारी ने सोमवार को एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा के समक्ष हीटर लगवाने की मांग की, जिस पर एडीएसआईसी ने स्टोर इंचार्ज से वार्ड में हीटर लगाने का आदेश दिया है।
उन्होंने नर्सिंग प्रभारी को आदेश दिए कि वार्ड में जिन बेड पर बच्चे भर्ती उन्हें हीटर दिया जाएं। डिस्चार्ज होने पर फौरन हीटर वापस ले लिया जाए। वहीं कोई अप्रिय घटना न हो इसके लिए कड़ाई से निगरानी भी हो।
यह भी पढ़ें- बरेली: 20-21 को होगा सामूहिक विवाह, शादी के बंधन में बनेंगे 1004 जोड़े
