बरेली: नोडल अधिकारी ने की समीक्षा बैठक, विकसित भारत संकल्प यात्रा में सात हजार किसानों के आधार हुए लिंक
बरेली, अमृत विचार: बरेली में विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल और केंद्र सरकार में वाणिज्य विभाग के निदेशक आनंद भास्कर ने सोमवार को विकास भवन में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत योजनाओं से पात्रों को मिल रहे लाभ के बारे में बताया। सबसे ज्यादा फायदा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले किसानों को हुआ है।
उप निदेशक कृषि ने बताया कि अभी तक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन लाख 65 हजार किसानों की ई-केवाईसी हुई थी। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान कैंप लगाकर लोगों के आधार को लिंक करवाया जा रहा है, इससे किसानों की संख्या बढ़कर अब तीन लाख 72 हजार हो गई है।
नोडल अधिकारी को बताया गया कि जिले में 1188 ग्राम पंचायतों में से 23 नवंबर से 7 जनवरी तक 887 ग्राम पंचायतों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच चुकी है। अपर नगर आयुक्त ने भी यात्रा के संबंध में जानकारी दी। पशु चिकित्साधिकारी ने बताया कि स्टॉल के दौरान पशुओं को चिकित्सा और टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
बैठक में तय हुआ कि नोडल अधिकारी मंगलवार को बिथरी चैनपुर ब्लाॅक के भरतौल में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में शामिल होंगे। इस मौके पर सीडीओ जग प्रवेश, एडीएम प्रशासन दिनेश, अपर नगर आयुक्त सुनील कुमार, एसपी यातायात शिवराज सिंह, परियोजना निदेशक तेजवंत सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनेश कुमार, डीपीआरओ धर्मेंद्र कुमार, डीसी मनरेगा माे. हसीब अंसारी आदि अफसर मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- बरेली: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगाए जाएंगे हीटर, ADSIC ने दिया आदेश
