फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह?  

फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने दिया इस्तीफा, जानिए वजह?  

 पेरिस। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने सोमवार को प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न का इस्तीफा स्वीकार कर लिया। राष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी। बोर्न ने कुछ विदेशियों को वापस स्वदेश भेजने के सिलसिले में सरकार की शक्तियां बढ़ाने संबंधी विवादास्पद आव्रजन कानून और अन्य कदमों पर हालिया राजनीतिक तनाव के बाद इस्तीफा दिया है।

इस कानून को राष्ट्रपति मैक्रों का समर्थन हासिल है। मैक्रों के दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित होने के बाद मई 2022 में बोर्न को प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था। वह देश की दूसरी महिला प्रधानमंत्री थीं। 

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया ने Nazi salute के सार्वजनिक प्रदर्शन पर लगाया प्रतिबंध, ऐसा करने पर मिलेगी एक साल की सजा