बिजनौर: झाड़ियों में मिला बालिका का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
सोमवार शाम घर से लापता हो गई थी सात वर्षीया बच्ची
नहटौर( बिजनौर ), अमृत विचार। सोमवार की शाम लापता हुई सात वर्षीया बालिका का शव गांगन नदी के किनारे झाड़ियों में मिलने से हड़कंप मच गया। शव को पुलिस की डॉग स्क्वायड टीम ने बरामद कराया है। जानकारी मिलने पर एसपी नीरज कुमार जादौन ने भी मौका मुआयना किया। बच्ची के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई जा रही है।

नगर निवासी एक व्यक्ति की सात वर्षीया बेटी सोमवार की शाम करीब सात बजे घर से लापता हो गई थी। परिजनों की सूचना पर गुमशुदगी दर्ज करके पुलिस बच्ची की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की दोपहर करीब तीन बजे पुलिस डॉग स्क्वायड टीम के साथ मुहल्ले में पहुंची। पुलिस ने खोजी कुत्ते को बालिका के घर के आसपास घुमाया। इसके बाद पुलिस का खोजी कुत्ता सूंघते हुए नहटौर बाईपास मार्ग पर पालिका के डंपिंग ग्राउंड के पास गांगन नदी के किनारे पहुंच गया। उसके पीछे तमाम पुलिसकर्मी भी पहुंच गए।
यहां झाड़ियों में बालिका का शव पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर आ गए। बालिका के शव मिलने की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज और सीओ धामपुर सर्वम सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। सभी अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र कराए । आशंका जताई जा रही है कि बालिका की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है। एसपी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- रामपुर: बेटी के साथ कालेज जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत
