रामपुर: बेटी के साथ कालेज जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मीरगंज थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, मचा कोहराम

रामपुर/मिलक, अमृत विचार। बेटी के साथ कालेज जा रहे पिता की सड़क हादसे में मौत हो गई। मौत से घर मे कोहराम मच गया। पिता की मौत से पुत्री बेसुध हो गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  

WhatsApp Image 2024-01-09 at 7.21.59 PM

बताते चलें कि मंगलवार को मिलक के मोहल्ला शाहूजी नगर निवासी 55 साल के रामभजन लाल आर्य सुबह 11 बजे अपनी पुत्री रिया के साथ बरेली जिले के मीरगंज स्थित अनूबिस डिग्री कालेज के लिए निकले थे। प्राइवेट वाहन से दोनों कालेज के सामने हाईवे पर उतर गए। हाईवे पार करते समय बरेली की दिशा से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार ने रामभजन को टक्कर मार दी।

 टक्कर से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से हाईवे पर जाम लग गया। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। घटनास्थल पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में रामभजन को अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरा तथा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। देर शाम परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी,एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ा है। मीरगंज पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर लिया।

भाई बहन का रो-रोकर बुरा हाल
मृतक की पुत्री रिया ने बताया कि वह मीरगंज के अनूबिस डिग्री कालेज में एमएससी प्रथम वर्ष की छात्रा है। मंगलवार को वह स्कालरशिप का फार्म जमा करने पिता के साथ कालेज गई थी। सड़क हादसे में उसके पिता की  मौत हो गई। रिया अपने जीवन की इस घटना को कभी नहीं भुला पाएगी।वहीं मृतक के पुत्र प्रयांश का रो-रो कर बुरा हाल है।

मृतक बिजली विभाग में था संविदाकर्मी
परिजनों ने बताया कि मृतक बरेली जिले में बिजली विभाग में संविदाकर्मी के रूप में तैनात था। कुछ माह पहले ही उसे संविदा के पद से हटा दिया गया था। मृतक की पत्नी प्रवेश कुमारी मिलक नगर के रेशम प्यारी इंटर कालेज में प्राइवेट अध्यापक के पद पर तैनात है। देर शाम तक मृतक के घर पर लोगों की भीड़ एकत्र रही।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : हल्की बारिश से मौसम हुआ साफ, किसानों के खिले चेहरे

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज