भीमताल: मुक्तेश्वर लेटीबुंगा में युवक का शव होटल की रैलिंग से लटका मिला
भीमताल, अमृत विचार। लेटीबुंगा स्थित नामी रिसोर्ट में मंगलवार को एक युवक के रेलिंग में लटके होने सूचना मुक्तेश्वर पुलिस को मिली। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में युवक को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। संतोष कुमार (23) पुत्र दिवान चन्द्र निवासी अघरिया धारी, मुक्तेश्वर लेटीबुंगा होटल में हाउस कींपिग का कार्य करता था।
मृतक संतोष कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा था। वह लगभग दो वर्ष से यहां हाउस कीपिंग स्टाफ में था। उसका परिवार गांव में ही खेतीबाड़ी करता है। घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों का रो–रोकर बुरा हाल है। वहीं कार्यरत होटल कर्मियों ने बताया कि होटल में 8 कर्मचारी हैं।
होटल का मैनेजर पिछले दो दिनों छुट्टी में है। उप प्रधान पंकज कुमार व सामाजिक कार्यकर्ता निखिल कुमार के नेतृत्व में ग्रामवासियों ने पुलिस के साथ मिलकर होटल के कैमरे खंगाले। एसओ कमित जोशी का कहना है कि पोस्टमार्टम के लिए शव को नैनीताल भेज दिया गया है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता चल पाएगा।
