बरेली: गन्ना किसानों को झटका, आंवला में अभी नहीं खुलेगी नई चीनी मिल

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

गांव इस्माइलपुर में लंबे समय से चल रही थी कवायद

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: आंवला में डालमिया ग्रुप की चीनी मिल अब नहीं खुल पाएगी। प्रबंधन ने फिलहाल अभी हाथरस में ही मिल का विस्तार करेगा। इससे जिले के गन्ना किसानों को झटका लगा है।

जिला गन्ना अधिकारी यशपाल सिंह का कहना है कि नई मिल खोलने को दो साल पहले गांव इस्माइलपुर में करीब पांच सौ बीघा जमीन चिह्नित कर किसानों से अनुबंध की प्रक्रिया पिछले साल पूरी कर ली गई थी। तत्कालीन मंडलायुक्त संयुक्ता समद्दार ने भी नई मिल खोलने के लिए अनुमति दे दी थी। 

इस बीच हाथरस में पुरानी चीनी मिल खरीदने के बाद प्रबंधन की ओर से यहां मिल खोलने की सभी प्रक्रिया रोक दी गईं। मंडल में डालमिया ग्रुप की एक चीनी मिल निगोही में है। आंवला तहसील में करीब 50 हजार किसान आठ सौ हेक्टेयर में गन्ना की खेती करते हैं। जबकि जिले में करीब 1.20 लाख हेक्टेयर गन्ने का क्षेत्रफल है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्ची को गोली मारने की धमकी देकर मां से किया दुष्कर्म, वीडियो बनाकर दे रहा धमकी

संबंधित समाचार