Hamirpur Accident: डंपर ने बाइक में मारी टक्कर… तीन युवकों की मौत, डीजे बजाकर लौट रहे थे
हमीरपुर में डंपर की टक्कर से बाइक सवार तीन युवकों की मौत।
कोतवाली मौदहा क्षेत्र में रात करीब एक बजे शादी समारोह में डीजे बजाकर लौट मौदहा निवासी बाइक सवार तीन युवकों को कानपुर सागर हाईवे में डंपर टक्कर मार कर भाग निकला। हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई।
हमीरपुर, अमृत विचार। कोतवाली मौदहा क्षेत्र में रात करीब एक बजे शादी समारोह में डीजे बजाकर लौट मौदहा निवासी बाइक सवार तीन युवकों को कानपुर सागर हाईवे में डंपर टक्कर मार कर भाग निकला। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों को एनएचआई की एंबुलेंस से सीएचसी मौदहा लाई। अस्पताल में चिकित्सक ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया।
वहीं एक को कानपुर रेफर कर दिया, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही परिवारों में कोहराम मचा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मौदहा कस्बे के हुसैनिया मोहल्ला निवासी शरीफुद्दीन (16) पुत्र रमजानी, कुम्हरौड़ा निवासी रोहित (25) पुत्र कामता व इलाही तालाब मोहल्ला निवासी आकाश (25) पुत्र अजय मंगलवार को किसी शादी समारोह में डीजे बजाने गए थे। वहां से रात करीब एक बजे बाइक से मौदहा घर आ रहे थे। तभी हाईवे में ग्राम मवइया के निकट अज्ञात डंपर ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।
गंभीर रूप से घायलों को पुलिस एनएचआई की एंबुलेंस से मौदहा सीएचसी लाई। जहां चिकित्सकों ने शरीफुद्दीन (16), रोहित (25) को मृत घोषित कर दिया। वहीं आकाश (25) को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज को लेकर कानपुर रेफर किया। कानपुर जाते रास्ते में आकाश की मृत्यु हो गई। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा है।
