Kanpur News: संतों और किन्नर समाज ने की संयुक्त बैठक, अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व शहर में निकलेंगी रथ यात्राएं...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में संतों और किन्नर समाज ने संयुक्त बैठक की।

कानपुर में 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा से पूर्व शहर को राममय बनाने को लेकर संत समाज की बैठक में किन्नर समाज का भी प्रतिनधित्व रहा।

कानपुर, अमृत विचार। 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व शहर को राममय बनाने को लेकर संत समाज की बैठक में किन्नर समाज का भी प्रतिनधित्व रहा। बैठक 22 जनवरी को मन्दिर सजावट की तैयारी के साथ ही 21 को शहर में तीन रथ यात्रा निकाली जाएंगी। बैठक में किन्नरों की भी भागीदारी रही।

बीएनएसडी शिक्षा निकेतन में हुई बैठक की अध्यक्षता बालयोगी श्रीअरुण पुरी महाराज ने की। अखिल भारत हिन्दू किन्नर महासभा की अध्यक्ष मंगलामुखी किन्नर मन्नत मां ने कथा वृतांत पर कहा कि उनके समाज के पुरखों ने सरयू तट पर 14 वर्ष तक राम की प्रतीक्षा की। यह बड़ी तपस्या थी जो हम किन्नरों की राम भक्ति को दर्शाता है। यह प्रसंग कथाओं में मिलता है। राम वन गमन पर राम का आदेश नर नारियों को अयोध्या लौटने का था पर किन्नरों के लिए कुछ नहीं कहा। 

लंका विजय के बाद लौटने पर किन्नरों को पाकर प्रभु की आंखों में आंसू आ गए। यह किन्नरों ही तपस्या ही तो थी।
संत श्रीराम पुरी ने कहा कि 22 को अपने घरों के आसपास के मंदिरों को सजाने, मोहल्लों की साफ सफाई करेंगे। उन्होंने कहा कि भव्य रथ यात्रा निकालेंगे। इसमें तीन रथ होंगे। मन्नत ने बताया कि आयोजकों ने उनसे कहा है कि एक रथ पर वह भी होंगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur News: यूपीसीडा में स्थापित नागरिक सुविधा केंद्र, निवेशकों और उद्यमियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान...

संबंधित समाचार