Kanpur News: यूपीसीडा में स्थापित नागरिक सुविधा केंद्र, निवेशकों और उद्यमियों की समस्याओं का होगा त्वरित समाधान...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में यूपीसीडा मुख्यालय नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है।

कानपुर में यूपीसीडा मुख्यालय नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किया गया है जिससे निवेशकों और उद्यमियों की समस्या का तुरंत निस्तारण होगा।

कानपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) मुख्यालय लखनपुर में निवेशकों की समस्याओं का अब त्वरित निस्तारण होगा। इसके लिए वहां नागरिक सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है। मंगलवार को इस केंद्र का उद्घाटन पंजाब नैशनल बैंक के जोनल अधिकारी अजय कुमार, चीफ मैनेजर घनश्याम यादव और यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने किया। इसके साथ ही मुख्यालय में बैंक के एटीएम का भी उद्घाटन किया गया।

निवेश मित्र में 96 प्रतिशत संतोषजनक परिणाम से उत्साहित होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नागरिक सुविधा केंद्र के माध्यम से निवेशकों और उद्यमियों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का निस्तारण करने का निर्णय प्राधिकरण ने लिया है। राज्य में निवेश संबंधी वातावरण को बढ़ावा देने, विकास को सुविधाजनक बनाने और निवेशकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए यह पहल की गई है। सीईओ मयूर माहेश्वरी ने कहा कि निवेश में वृद्धि और आवंटियों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए यूपीसीडा ने ग्राहकों के अनुभव और सेवा वितरण स्तर को बढ़ाने के लिए नागरिक सुविधा केंद्र स्थापित किया है। 

यूपीसीडा से संबंधित प्रश्नों का समय पर समाधान हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। केंद्र में औद्योगिक गतिविधियों से संबंधित क्वैरी डोमेन की एक विस्तृत श्रृंखला बनाई गई है। इसमें निवेश मित्र और निविदाओं के लिए रिफंड, लीज डीड रद्दीकरण, भवन योजना और ऑनलाइन आवेदन पूछताछ आदि विषयों को शामिल किया गया है। आईजीआरएस, आवंटन, बुनियादी ढांचे और अन्य उपयोगिताओं से संबंधित प्रश्नों को उनके संबंधित विभागों को निर्देशित किया जाएगा, जिससे एक निर्बाध और कुशल समाधान प्रक्रिया सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जिस पर कॉल करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

टोल फ्री नंबर - 0120-4401000

यह भी पढ़ें- Chitrakoot: चित्रकूट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य पर FIR के आदेश, पद का दुरुपयोग करने का आरोप..

संबंधित समाचार