Kanpur News: पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों संग रामादेवी चौराहे का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
कानपुर के रामादेवी चौराहे का पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण किया।
कानपुर के रामादेवी चौराहे का पुलिस कमिश्नर ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के रामादेवी चौराहे का बुधवार सुबह पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार, जेसीपी आनंद प्रकाश तिवारी ने निरीक्षण किया। इस दौरान ट्रैफिक के सभी अधिकारी, नगर निगम और एनएचआई की टीम मौजूद रही। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही रामादेवी की सूरत बदल जाएगी।

ई-रिक्शा, सब्जी मंडी और अवैध स्टैंड से जनता को जल्द राहत मिलेगी। रामादेवी चौराहे के चारों तरफ की सडक का चौड़ीकरण किया जाएगा। स्मार्ट सिटी के तहत बहुत जल्द रौशनी से रामादेवी चौराहा जगमगायेगा। पुलिस कमिश्नर और जेसीपी ने संबंधित अधिकारियो को सख्त निर्देश दिए।

इस दौरान डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह, डीसीपी पूर्वी तेजस्वरुप सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त दक्षिण/यातायात अंकिता शर्मा, अपर पुलिस उपायुक्त यातायात शिवा सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी लखन सिंह यादव व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
