Kanpur News: बिना अनुमति के सेल्समैन ने खोला देशी शराब का ठेका, महिलाओं ने घंटों तक किया हंगामा
कानपुर में देशी शराब का ठेका खोलने पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।
कानपुर के बिल्हौर थानाक्षेत्र में बिना अनुमति के देशी शराब का ठेका खोलने पर आक्रोशित महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। जानकारी पाकर अधिकारी मौके पर पहुंचे।
कानपुर, अमृत विचार। बिल्हौर थानाक्षेत्र के उत्तरीपुरा पुरानी जगह नदिया रोड पर देशी शराब का ठेका बुधवार सुबह खुलने से वहां मौजूद दर्जनों महिलाओं ने दुकान के सामने जमकरी हंगामा किया। इस पर ठेके का सेल्समैन ताला बंद करके फरार हो गया।
करीब दो घंटे तक महिलाओं ने जमकर हंगामा किया। सूचना पर पहुंचे उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज सतीश चंद्र, सत्यम सिंह चौहान पहुंचे। इस दौरान जानकारी पाकर बिल्हौर उप जिला अधिकारी रश्मि लांबा, कानूनगो प्रदीप त्रिपाठी भी पहुंचें।
इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात हंगामे के बाद जीटी रोड स्थित एक मकान की दुकान में ठेका शिफ्ट हुआ था। बावजूद सेल्समैन के वही पर ठेका खोलने पर महिलाओं ने जमकर हंगामा किया।
बिल्हौर उप जिला अधिकारी ने ठेकेदार के प्रति कानूनी कार्रवाई के दिए आदेश। बिना अनुमति के नई जगह ठेका संचालित करने पर वह हंगामा होने पर काफी समझाने के बाद उप जिला अधिकारी रश्मि लांबा के तब जाकर महिलाएं। वहीं, देशी शराब का ठेका पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनिल कटियार का बताया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: डिफेंस कॉरिडोर में सड़कों के लिए 8.76 करोड़ रुपये… अब विकास कार्य में आएगी तेजी
