Kanpur News: डिफेंस कॉरिडोर में सड़कों के लिए 8.76 करोड़ रुपये… अब विकास कार्य में आएगी तेजी
कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर में सड़कों के लिए 8.76 करोड़ रुपये दिए गए।
कानपुर में डिफेंस कॉरिडोर में सड़कों के लिए 8.76 करोड़ रुपये दिए गए। इसमें 4.38 करोड़ रुपये आवंटित भी किए गए।
कानपुर, अमृत विचार। साढ़ गांव में बसाए जा रहे डिफेंस कॉरिडोर में मूलभूत सुविधाओं के विकास में अब तेजी आएगी। उप्र एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने यहां सड़कों के निर्माण के लिए 8.76 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं, जबकि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और नाला निर्माण के लिए 1.30 करोड़ के बजट को स्वीकृति दे दी है। जल्द ही कार्य शुरू कराए जाएंगे।
211 हेक्टेयर हेक्टेयर में बसाए जा रहे डिफेंस कॉरिडोर में 206 हेक्टेयर जमीन अदाणी ग्रुप में आवंटित की गई थी। कंपनी यहां पर एम्युनेशन कांप्लेक्स का निर्माण कर रही है। शेष भूमि दो अन्य कंपनियों को आवंटित कर दी गई है। अब इस कॉरिडोर का विस्तार किया जाना है इसके लिए ढाई सौ हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किए जाने की तैयारी है।
कॉरिडोर की स्थापना से न सिर्फ 50 हजार से अधिक लोगों के रोजगार की आस जगी है बल्कि औद्योगिक विकास को भी गति मिलने की उम्मीद बलवती हुई है। प्राधिकरण प्रबंधन अब एमएसएमई विभाग के साथ मिलकर बड़ी रक्षा इकाइयों की सहयोगी यूनिटें लगवाने के प्रयास में जुट गया है। कोशिश है कि दो सौ छोटे उद्योग भी यहां स्थापित हो जाएं ताकि बड़ी इकाइयों को जरूरत के मुताबिक सामान मिलते रहें और लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो जाए।
कॉरिडोर में मूलभूत सुविधाओं के विकास के लिए ही आठ करोड़ 76 लाख 42 हजार रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। इसमें से 4 करोड़ 38 लाख 21 हजार रुपये आवंटित कर दिया है। इससे अब वहां काम शुरू हो जाएगा। इसी तरह सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, जलापूर्ति से जुड़ी सुविधाओं के विकास के लिए एक करोड़ 63 लाख 43 हजार रुपये मंजूर किया है। साथ ही 1 करोड़ 30 लाख 74 हजार रुपये आवंटित कर दिया है। इस राशि से जल्द ही निर्माण कार्य शुरू होगा।
ये भी पढ़ें- Kanpur News: स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में शहर को कचरा मुक्त श्रेणी में थ्री स्टार रेटिंग, सड़कों पर कूड़े का अंबार
