ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर, दो लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गौतमबुद्धनगर, अमृत विचार। जिले में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर ट्रक और पिकअप वैन की टक्कर हो गई, जिससे दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात दो बजे ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर गांव नौरंगपुर के पास हुई जब ट्रक और पिकअप वैन टकरा गये। 

दनकौर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया, ‘‘वैन में सवार अब्दुल (35) तथा नरसीराम सैनी (38) की मौके पर ही मौत हो गई।’’ उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के चलते एक्सप्रेसवे पर काफी समय तक यातायात बाधित रहा और क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हटा दिया गया, जिसके बाद ही यातायात सामान्य हुआ। 

ये भी पढ़ें -गोंडा : महिला अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, सीएमएस ने बैठाई जांच

 

संबंधित समाचार