Kanpur: चार वाहनों से साढ़े चौंतीस क्विंटल पन्नी पकड़ी, नगर निगम प्रवर्तन दल ने कई स्थानों पर चलाया अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में चार वाहनों से साढ़े चौंतीस क्विंटल पन्नी पकड़ी।

कानपुर में चार वाहनों से साढ़े चौंतीस क्विंटल पन्नी पकड़ी। नगर निगम प्रवर्तन दल ने कई स्थानों पर नाकाबंदी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया।

कानपुर, अमृत विचार। नगर निगम प्रवर्तन अधिकारी कर्नल आलोक नारायण की अगुवाई में प्रवर्तन दल ने शहर के कई स्थानों पर नाकाबंदी कर प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में अलग-अलग स्थानों से एक पिकअप, एक लोडर और दो ई-रिक्शा पकड़े, जिनसे कुल 132 बोरी प्रतिबंधित कैरीबैग और 13 बोरी थर्मोकोल प्लेटें जब्त की गईं। पिकअप में गुजरात से आई कंटेनर ट्रक से उतरा 24 क्विंटल माल लोड था। जो ट्रांसपोर्ट नगर जा रहा था।

आलोक नारायण ने बताया कि सभी गाड़ियों को रात में ही नगर निगम ले जाया गया। कुल साढ़े चौंतीस क्विंटल प्रतिबंधित सामग्री जब्त की गई। जिसके बाद पनकी कूड़ा प्लांट निस्तारण हेतु भिजवा दी गई। दो गाड़ियों द्वारा जुर्माना न भरने की वजह से वाहनों को नगर निगम ने नहीं छोड़ा है।

कार्रवाई में प्रवर्तन दल के सूबेदार अवधेश सिंह, लक्ष्मण सिंह, वीरेंद्र स्वरूप, रामेंद्र सिंह, हवलदार इंद्रजीत, रामनरेश, धनंजय, भूपेंद्र सिंह, जितेंद्र बहादुर, जितेंद्र सिंह, राजनारायण, मोहित बेलदार रहे।

ये भी पढ़ें- UP: पूर्व पालिकाध्यक्ष के मकान की पहली मंजिल पर चढ़ा सांड… उतारने के लिए लोग करते रहे प्रयास, देखें- VIDEO

संबंधित समाचार