बदायूं: कोटेदारों की खत्म हुई हड़ताल, शुरू हुआ राशन वितरण
बदायूं, अमृत विचार: खाद्यान्न के लिए राशन कार्ड धारकों के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। कोटेदारों ने शासन से आश्वासन मिलने के बाद हड़ताल वापस ले ली है। उनके द्वारा राशन वितरण काम शुरू कर दिया गया है। हालांकि पहले दिन कुछ ही दुकानों पर राशन का वितरण किया गया। गुरुवार से सभी दुकानों पर वितरण होगा।
लाभांश बढ़ाए जाने की मांग को लेकर कोटेदार पिछले 15 दिनों से हड़ताल पर थे। उनका कहना था कि जब तक लाभांश नहीं बढ़ाया जाएगा तब तक वह जनवरी माह का राशन वितरण नहीं करेंगे। कोटेदारों द्वारा हड़ताल किए जाने को लेकर कार्ड धारक भी देर से राशन मिलने को लेकर परेशान थे। सबसे ज्यादा उन लोगों को दिक्कत थी, जो सरकारी राशन पर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं।
इधर शासन स्तर से भी राशन वितरण को लेकर रोस्टर जारी कर दिया। दस जनवरी से राशन का वितरण होना था, परंतु कोटेदार राशन वितरण को तैयार नहीं दिख रहे थे। ऐसी स्थिति पर शासन स्तर पर कोटेदार संघ के प्रतिनिधियों से वार्ता कर उन्हें आश्वासन दिया गया कि जल्द ही लाभांश बढ़ाया जाएगा।
श्वासन मिलने के बाद कोटेदारों ने हड़ताल स्थगित कर दी। कोटेदार संघ के जिला अध्यक्ष अनिल कुमार साहू ने बताया कि शासन स्तर से लाभांश बढ़ाने का आश्वासन मिलने पर हड़ताल को स्थगित किया गया है। अगर उनकी मांग को पूरा नहीं किया गया तो वह फिर से हड़ताल पर चले जाएंगे। इधर डीएसओ रमन मिश्रा ने बताया कि कोटेदारों की हड़ताल खत्म हो गई है। उनके द्वारा राशन का वितरण शुरू कर दिया है। पहले दिन कुछ ही दुकानों पर वितरण का काम शुरू हो सका है। गुरुवार को सभी दुकानों पर वितरण शुरू हो जाएगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: सभासद पति ने चाकू से किया हमला, सफाई कर रही थी महिला कर्मचारी
