बदायूं: सभासद पति ने चाकू से किया हमला, सफाई कर रही थी महिला कर्मचारी
बदायूं, अमृत विचार : मोहल्ला नई सराय में बुधवार सुबह सफाई को लेकर सभासद पति ने सफाई नायक और महिला कर्मचारी से विवाद किया। सभासद पति ने गाली-गलौज की। जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। सफाई नायक व महिला कर्मचारी ने विरोध किया। सभासद पति ने चाकू से हमला कर दिया।
अन्य सफाईकर्मियों को जानकारी हुई तो वह सदर कोतवाली पहुंचे। कोतवाली के बाहर ट्रालियां लगाकर घेराव करने की कोशिश की। सूचना मिलने पर सीओ सिटी पहुंचे। उनके समझाने पर सफाईकर्मी शांत हुए। पुलिस ने घायल सफाई नायक और महिला कर्मचारी को इलाज के लिए भेज दिया। सफाई नायक की तहरीर पर तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।
शहर के मोहल्ला पनवड़िया निवासी एक महिला नगर पालिका परिषद बदायूं में सफाईकर्मी है। उनकी ड्यूटी मोहल्ला नई सराय के वार्ड छह में लगी है। मोहल्ला लोटनपुरा निवासी सिद्धार्थ सफाई नायक हैं। यह क्षेत्र भी उनके अंडर में आता है। वह अपने क्षेत्र के मोहल्लों में सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराते हैं। बुधवार सुबह नई सराय में सफाई हो रही थी। महिला सफाईकर्मी सफाई कर रही थीं।
इसी दौरान मोहल्ले की सभासद नाजरीन के पति रफीकउद्दीन, जुनैद और हनीफ आ गए। सफाई को लेकर सफाईकर्मी से अभद्र व्यवहार किया। इसी दौरान सफाई नायक सिद्धार्थ सफाई का मुआयना करते हुए मौके पर पहुंच गए। सिद्धार्थ का आरोप है कि सभासद पति और उनके साथ आए दोनों युवकों ने मोहल्ले में सफाई न होने की बात कही।
महिला सफाईकर्मी ने उनसे कहा कि अगर कहीं गंदगी है तो बताएं वहां सफाई कर देंगी लेकिन उन लोगों ने गाली-गलौज और फिर मारपीट शुरू कर दी। सफाई नायक ने बचाव करने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की और चाकू से हमला करके लहूलुहान कर दिया। तीनों आरोपी जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।
सूचना मिलने पर नगर पालिका परिषद के सफाईकर्मी और सफाई नायक कोतवाली सदर पहुंचे और प्रदर्शन करने लगे। ट्रालियां और कूड़े की गाड़ी कोतवाली सदर के बाहर खड़ी कर दी। सदर कोतवाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन वह लोग गुस्साए थे। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को अवगत कराया। सीओ सिटी आलोक मिश्रा कोतवाली पहुंचे। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। वह लोग शांत हो गए।
पुलिस ने महिला सफाईकर्मी और सफाई नायक का मेडिकल परीक्षण कराया। सफाई नायक सिद्धार्थ की तहरीर पर कोतवाली सदर पुलिस ने आरोपी रफीकउद्दीन, जुनैद, हनीफ के खिलाफ जानलेवा हमला, धमकाने, अभद्रता, एससीएसटी एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की है। सदर कोतवाल बिजेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - बदायूं: सगाई के बाद की दहेज की मांग, मना करने पर तोड़ा रिश्ता
