Kaushambi News: कौशांबी में ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक हादसा, दो की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

कौशांबीः कौशांबी जिले के संदीपन घाट क्षेत्र में बृहस्पतिवार सुबह डंपर की टक्कर लगने से अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि संदीपन घाट थाना क्षेत्र के मुजाहिदपुर गांव निवासी लव कुश (16) और अजय कुमार (16) सुबह ट्रैक्टर-ट्रॉली पर मिट्टी लादकर मूरतगंज-बदनपुर मार्ग पर आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि रास्ते में चंदवारी चौराहे की ओर मुड़े एक डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी और उसके नीचे दबने से लव कुश और अजय कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी। सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकाले और उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। उसकी तलाश की जा रही है।

संबंधित समाचार