Jalaun News: पिता पर टूटा दुखों का पहाड़, बेटे ने लगाई फांसी, पांच वर्ष पूर्व छोटे बेटे ने भी की थी आत्महत्या....
जालौन में युवक के बड़े बेटे ने आत्महत्या कर ली है।
जालौन में युवक के बड़े बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवक के छोटे बेटे ने भी पांच वर्ष पूर्व आत्महत्या कर ली थी।
जालौन, अमृत विचार। नगर पंचायत रामपुरा के मुहल्ला राजेंद्र नगर में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसकी जानकारी जब उसके पिता को हुई तो वह दहाड़े मारकर रोने लगा। युवक की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग पहुंच गए। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया कि उसने कई बार जान देने की कोशिश की थी। वह जैसा भी था लेकिन पिता के लिए बुढ़ापे का सहारा था। एक बेटे को पहले ही खो चुका पिता इस बेटे की मौत से पूरी तरह टूट गया है।
जानकारी के अनुसार रामपुरा थाना क्षेत्र के मोहल्ला राजेंद्र नगर निवासी जितेंद्र कुमार 40 वर्ष पुत्र राजेंद्र प्रसाद ने मंगलवार की रात में घर के कमरे में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि वह जगम्मनपुर रोड पर एक ढाबा में काम करता था। मंगलवार को वह रात में लौटा और अपने कमरे में सोने के लिए चला गया।
कमरे के अंदर अपने एक वर्ष के बेटे के लिए झूले की रस्सी को निकालकर कुंदे से फंसाया और फंदा गले में लगा लिया। दम घुटने से उसकी मौत हो गई। देर रात को उसकी पत्नी ने कमरे का दरवाजा खोलना चाहा तो वह अंदर से बंद था। इसके बाद उसने शोर मचाया तो परिजन जाग गए और फिर पुलिस को सूचना दी। रात में ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई की।
इसके बाद सुबह शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पिता राजेंद्र अपने बेटे की मौत पर बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। बता दें, राजेंद्र प्रसाद के दो बेटे थे। छोटे पुत्र अमित ने पांच वर्ष पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद आज बड़े बेटे ने भी आत्म हत्या कर ली तो वे टूट गए।
