सीबीआई कोर्ट हो या सरकार, अब खत्म करें यह मुकदमा: अंसारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या विवादित ढांचा बाबरी मस्जिद विध्वंस की सीबीआई कोर्ट में 30 सितंबर को फैसला आना है। इस फैसले से पूर्व बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। इकबाल अंसारी का कहना है की सीबीआई कोर्ट हो या सरकार अब इस मुकदमे को खत्म करें। क्योंकि हिंदू मुस्लिम …

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या विवादित ढांचा बाबरी मस्जिद विध्वंस की सीबीआई कोर्ट में 30 सितंबर को फैसला आना है। इस फैसले से पूर्व बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने बड़ा बयान दिया है। इकबाल अंसारी का कहना है की सीबीआई कोर्ट हो या सरकार अब इस मुकदमे को खत्म करें। क्योंकि हिंदू मुस्लिम का विवाद खत्म हो चुका है। मंदिर-मस्जिद का विवाद खत्म हो चुका है। ऐसे में यह मुकदमा भी अब समाप्त होना चाहिए।

उनकी सीबीआई कोर्ट से मांग है कि जब मंदिर मस्जिद का विवाद सुप्रीम कोर्ट ने खत्म कर दिया तो यह मुकदमा खत्म हो जाना चाहिए। यही नहीं वह यह भी कहते हैं कि सीबीआई कोर्ट में मुकदमा चल रहा है सरकारी करें या कोर्ट मुकदमा खत्म होना चाहिए। लेकिन अब इस विवाद को खत्म कर देना चाहिए आपको बताते चलें इकबाल अंसारी बाबरी मस्जिद के पक्षकार रह चुके हैं।

वह शुरू से कहते आ रहे हैं कि जब सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर के पक्ष में फैसला दे दिया है तो फिर हिंदू मुस्लिम का विवाद भी एक प्रकार से खत्म हो चुका है। ऐसे में अब किसी तरीके का कोई मुकदमा चलाया जाना उचित नहीं है। हालांकि बुधवार को लखनऊ सीबीआई कोर्ट का फैसला आना ही है लेकिन फैसले से पहले इकबाल का यह बयान सामाजिक सौहार्द के लिए काफी मायने रखता है ।

संबंधित समाचार