कासगंज : जन्म प्रमाण पत्र के लिए स्वास्थ्य कर्मी ने मांगे 300 रूपये, मारपीट
कासगंज,अमृत विचार : बच्चे क जन्म प्रमाण बनवाने के लिए अशोक नगर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे व्यक्ति से संबंधित बाबू ने 300 रूपये की मांग की। विरोध करने पर फरियादी के साथ मारपीट की, उसका मोबाइल छीना है। मामले में पीड़ित ने चिकित्सा अधीक्षक से शिकायत की है। मामला सीएमाओ तक पहुंचा है।
सदर कोतवाली के गांव बढ़ारी खुर्द निवासी मनवीर सिंह पुत्र विजय सिंह अपने बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कासगंज स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचा था। आरोप है कि संबंधित बाबू सोबरन सिंह ने उससे 300 रूपये की मांग की। जब मनवरी ने 300 रूपये न देने की बात कही और 200 रूपये लेने का आग्रह किया तो इसी बात पर दोनों बीच कहासुनी हो गई।
पीड़ित का कहना है कि सोबरन ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट की है और उसका मोबाइल भी छीन लिया। पीड़ित की शिकायत है कि वह अपनी फरियाद लेकर चिकित्सा अधीक्षक के पास भी किया उन्होंने भी सुनवाई नहीं की। मामला सीएमओ तक पहुंचा है।
------
इस तरह की जानकारी मिली है। मामले की जांच कराएंगे। यदि आरोप सही पाया गया तो संबंधित के विरुद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। - राजीव कुमार अग्रवाल, सीएमओ
