संभल : 24 कुंडीय महायज्ञ से पूर्व निकली भव्य कलशयात्रा, झांकियों ने मोहा मन...गूंजते रहे जयकारे
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार की ओर से हुआ आयोजन, कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने लिया हिस्सा
संभल,अमृत विचार। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में जनपद के खिरनी में 24 कुंडीय महायज्ञ से पूर्व भव्य कलशयात्रा निकाली गई। जिसमें सैकड़ों महिलाओं और पुरुषों ने हिस्सा लेकर उत्साह दिखाया। कलशयात्रा से माहौल भक्तिमय बना रहा।

गवां मार्ग पर गांव खिरनी में स्थित कृष्णा कोल्ड स्टोरेज में 24 कुंडीय महायज्ञ के शुभारंभ से पूर्व गुरुवार को आयोजित हुई भव्य कलशयात्रा खिरनी से शुरू हुई। विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद निकली कलशयात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवतियां सिर पर कलश रखकर चलीं तो पुरुषों ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कलशयात्रा खिरनी से गांव अझरा, कैली से होती हुई वापस महायज्ञ स्थल पर आकर संपन्न हुई। इस बीच स्वचलित झांकियों ने भी मन मोह लिया।

आयोजकों ने बताया कि चार दिन तक ध्यान योग, 24 कुंडीय महायज्ञ, भजन और प्रवचन के कार्यक्रम होंगे। प्रत्येक कुंड पर जोड़े के साथ अन्य श्रद्धालु महायज्ञ में शामिल होकर आहुतियां देंगे। श्रद्धालुओं की संख्या के हिसाब से अलग-अलग समय दिया जाएगा। अंतिम दिन महायज्ञ में पूर्णाहुति के बाद भंडारे का आयोजन होगा। धार्मिक आयोजन को लेकर क्षेत्र के श्रद्धालुओं में उत्साह का माहौल नजर आया। इस दौरान हरिद्वार से आए उमेश देशमुख, नेतराम सिन्हा, देवी सिंह, रामगोपाल, सुलेराम, वीर सिंह, नत्थू सिंह, धर्मपाल, बनवारी सिंह यादव, जयपाल, चंद्रपाल सिंह आदि मौजूद रहे। श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल मुस्तैद रहा।

दर्जनभर गांवों के श्रद्धालुओं ने लिया हिस्सा
कलशयात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई थीं। गुरुवार को दिन निकलते ही श्रद्धालु खिरनी में स्थित कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचने शुरू हो गए। कलशयात्रा में गांव रायपुर, सौंधन मोहम्मदपुर, गौंहत, खिरनी, अझरा, कैली, निबौरा, अमावती, लधनपुर, सारंगपुर, नारंगपुर आदि के महिलाओं और पुरुषों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। महिलाएं जब पीले वस्त्र धारण कर सिर पर कलश रखकर चलीं तो नजारा अदभुत नजर आया।

गूंजते रहे जयकारे, भक्तिमय बना माहौल
जहां कलशयात्रा का नजारा आकर्षित कर रहा था, वहीं भजनों और जयकारों से भी माहौल भक्तिमय बना रहा। महिलाओं और पुरुषों ने जयकारे लगाये तो गांवों से गुजरने के दौरान ग्रामीणों में भी उत्साह नजर आया। ग्रामीणों ने कलशयात्रा का स्वागत किया। वहीं स्वचलित झांकियों को देखने के लिए भी ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
ये भी पढे़ं : Exclusive News : गांव के कीचड़ में फंसे भारत सरकार के अफसर तो सामने आया विकास के दावों का सच
