Fatehpur: दो ट्रेलरों की भिड़ंत..एक चालक की मौत व दूसरा घायल, जांच में जुटी पुलिस...
फतेहपुर में दो ट्रेलरों की भिड़ंत में एक चालक की मौत हो गई है।
फतेहपुर में दो ट्रेलरो की भिड़ंत हो गई, जिसमें एक चालक की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है।
फतेहपुर, अमृत विचार। क्षेत्र के नरतौली गांव के पास गुरुवार भोरपहर दो ट्रेलरों की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक ट्रेलर के चालक की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रेलर का चालक खुद से ही इलाज के लिए कहीं चला गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
राजस्थान प्रांत के भरतपुर गांव निवासी कमल (40) पुत्र रामजीत ट्रेलर में चालक था। बताया जा रहा है कि ट्रेलर में वह सीमेंट के पाइप लेकर शहर की ओर जा रहा था। तभी वह गुरुवार भोरपहर गाजीपुर थाना क्षेत्र के नरतौली गांव के पास पहुंचा था कि तभी शहर की ओर से आ रहे दूसरे ट्रेलर से आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई।
हादसे में कमल समेत दूसरे ट्रक का चालक कानपुर निवासी शिवशरन भी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की आवाज पर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और दोनों वाहनों से चालकों को बाहर निकाला और एंबुलेंस को सूचना दी। जब तक एंबुलेंस आती उससे पहले शिवशरन खुद से ही कहीं इलाज कराने निकल गया।
वहीं मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने कमल को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
